
रूस ने यूक्रेन के दो राज्यों को दी अलग देश की मान्यता, अमेरिका ने लगाए सख्त प्रतिबंध
Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Jo Biden) ने यूक्रेन के दो हिस्सों (Donetsk and luhansk) को अलग देश मानने के रूसी कदम की निंदा करते हुए दोनों ही इलाकों के साथ आर्थिक गतिविधि पर रोक लगाने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए.

Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Jo Biden) ने यूक्रेन के दो हिस्सों (Donetsk and luhansk) को अलग देश मानने के रूसी कदम की निंदा करते हुए दोनों ही इलाकों के साथ आर्थिक गतिविधि पर रोक लगाने के एक आदेश पर हस्ताक्षर किए. बताते चलें कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों के अलगाववादियों को मदद का ऐलान करते हुए स्वतंत्र इलाकों के तौर पर पहचान देने की बात कही है.
Also Read:
व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार (21 फरवरी) को अमेरिका के लोगों और पूर्वी यूक्रेन के दो राज्यों के बीच व्यापार और निवेश को प्रतिबंधित करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आदेश के अनुसार कोई भी अमेरिकी नागरिक इन इलाकों के साथ किसी भी तरह का निवेश नहीं कर सकता है और न ही किसी सेवा या आयात-निर्यात की अनुमति होगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विवाद के बहाने अमेरिका और रूस आमने सामने आ चुके हैं. पुतिन ने जब ऐलान किया तो उन्होंने अमेरिका पर भी तीखा वार किया. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन अब अमेरिका की कॉलोनी बन चुका है और देश को एक कठपुतली सरकार चल रही है. पुतिन के इस वार पर यूक्रेनियन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि हम डरते नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें