
अफ्रीकी मूल के व्यक्ति का वीडियो देखकर दुखी हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, बोले- बहुत गुस्सा भी आया
अमेरिका में अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद कई शहरों में शुरू हुए प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वीडियो देखकर उन्हें दुख हुआ और गुस्सा आया.

वाशिंगटन: अमेरिका के मेम्फिस में अफ्रीकी मूल के एक व्यक्ति की पुलिस द्वारा कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद कई शहरों में शुरू हुए प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वीडियो देखकर उन्हें दुख हुआ और गुस्सा आया. यह घटना इस महीने के शुरू में हुई थी जिसका वीडियो शुक्रवार को टेनेसी प्रांत की मेम्फिस पुलिस ने जारी किया. इस वीडियो में पुलिस कर्मी टायर निकोल्स को, घूंसों, लातों और डंडों से पीटते हुए दिख रहे हैं. इसके तीन दिन बाद एक अस्पताल में निकोल्स की मौत हो गई.
Also Read:
- क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए अमेरिका और इंग्लैंड अभियान चला रहे हैं? रिपोर्ट में हुआ दावा
- भारतीय मूल के अजय बंगा के हाथ में होगी World Bank की कमान! अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया नामित
- Russia- Ukraine War के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन पहुंचे, जेलेंस्की को बड़ी मदद का ऐलान किया
वीडियो के सामने आने के बाद देश भर में सामाजिक तनाव बढ़ गया. मेम्फिस समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुए. न्यूयॉर्क शहर में प्रदर्शन पूर्णत: शांतिपूर्ण रहा. हालांकि पुलिस के साथ मामूली झड़प के बाद तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. व्हाइट हाउस ने कई शहरों के महापौरों से बातचीत की और उनसे स्थिति को शांत करने का आह्वान किया है. इनमें अटलांटा के मेयर आफताब पुरेवल और क्लीवलैंड के मेयर जस्टिन मोरिस बिब भी शामिल हैं.
निकोल्स के रिश्तेदारों ने लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है. उनकी मां रोवॉन वेल्स ने कहा, “ मैं नहीं चाहती कि हमारा शहर जले, सड़कों पर तोड़फोड़ हो, ….” उन्होंने कहा, “ अगर आप लोग मेरे लिए और टायर के लिए यहां आएं हैं तो आप शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे.” वीडियो पर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, “ कई लोगों के तरह ही, पिटाई का वीडियो देखकर मुझे भी दुख हुआ और गुस्सा आया जिसमें टायर निकोल्स की मौत हो गई. यह उस दर्द एवं पीड़ा की याद दिलाता है जिससे काले और अश्वेत अमेरिकियों को हर दिन सामना करना पड़ता है.”
‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, वीडियो सात जनवरी का है जिसमें मेम्फिस पुलिस 29 वर्षीय निकोल्स को पीट रही है और वह छोड़ देने की मन्नते कर रहा है. घटना के वक्त वह घर जा रहा था लेकिन पुलिस ने कथित रूप से लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर उसे पकड़ा था. अधिकारियों की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि मेम्फिस पुलिस के पांच अधिकारी निकोल्स को पकड़े हुए हैं और उसे घूंसों, जूतों और लाठी से पीट रह हैं. दैनिक की खबर के मुताबिक, उसे करीब तीन मिनट तक पीटा गया और इस दौरान उसने पलटवार करने की कोई कोशिश नहीं की. चार वर्षीय बच्चे के इस पिता की तीन दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई. वह ‘फेडएक्स’ इकाई में काम करता था.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कहा कि अमेरिका में पुलिस के कदाचार और अत्याधिक बल के इस्तेमाल का मसला अब खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा, “ हमें अपने समुदायों में विश्वास का निर्माण करना चाहिए न कि डर पैदा करना चाहिए.”
भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा , “ यह नृंशस हत्या है . यह छुटपुट घटना नहीं है, बल्कि पुलिस बर्बरता के तरीके का हिस्सा है जो हमारे देश पर कलंक है. टायर की जिंदगी मायने रखती है. इंसाफ होना चाहिए तथा जवाबदेही तय हो.” मेम्फिस पुलिस के पांच अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. उनपर ‘सेकंड डिग्री’ हत्या का आरोप लगाया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एक बयान में मेम्फिस पुलिस प्रमुख सेरेलिन डेविस ने घटना को जघन्य, दुस्साहसी और अमानवीय’ कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें