Top Recommended Stories

Ukraine-Russia Crisis: यूक्रेन नहीं जाएगी अमेरिकी सेना, पुतिन ने युद्ध को चुना; रूस को हमले के नतीजे भुगतने होंगे: जो बाइडन

Joe Biden's first reaction On Ukraine-Russia war: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का बयान आया. बाइडन ने कहा कि हमें पहले से अंदेशा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा.

Updated: February 25, 2022 1:27 AM IST

By Parinay Kumar

Joe Biden On Ukraine-Russia crisis
Joe Biden/File Image

Joe Biden’s first reaction On Ukraine-Russia war: यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का बयान आया. बाइडन ने कहा कि हमें पहले से अंदेशा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा. बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति को चेतावनी दी और कहा कि व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध को चुना है और अब वह इसका परिणाम भुगतेंगे. उन्होंने कहा कि पुतिन और उनके देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बाइडन ने कहा कि दुनिया के ज्यादातर देश रूस के खिलाफ है और हम उस पर और कड़े प्रतिबंध लगाएंगे.

Also Read:

बाइडन ने कहा कि अमेरिका, उसके सहयोगी चार बड़े रूसी बैंकों की संपत्ति को ब्लॉक कर रहे हैं. साथ ही निर्यात नियंत्रण लागू कर रहे हैं, रूस के कुलीन वर्गों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन में हमारी सेना जंग के लिए नहीं जाएंगी. NATO के सभी देशों को हमारा समर्थन रहेगा. ये हम सबके लिए एक ख़तरनाक समय है. निर्यात नियंत्रण रूस के उच्च-तकनीकी आयात के आधे से अधिक को बंद किया जाएगा. हम रूस के साइबर हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं.

बाइडन ने कहा कि  रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात करने की मेरी कोई योजना नहीं है. वह पूर्व सोवियत संघ को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि उनकी महत्वाकांक्षा उस जगह के बिल्कुल विपरीत है जहां इस समय हम हैं.

इससे पहले जो बाइडन ने ट्वीट कर रूस पर कड़ी पाबंदियां लगाने का संकेत दिया था.

जो बाइडन ने ट्वीट कर कहा था, ‘आज सुबह मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अन्यायपूर्ण हमले पर चर्चा के लिए अपने G7 समकक्षों से मुलाकात की. बैठक में रूस पर और कड़े प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक पाबंदियां लगाने पर सहमति बनी है. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’

बता दें कि जी-7 दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक अनौपचारिक समूह है. इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.

उधर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो वे ‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 25, 2022 1:24 AM IST

Updated Date: February 25, 2022 1:27 AM IST