
अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का खुलासा, बताया- लैब में कांच के बर्तन धोने की थी पहली नौकरी
कमला हैरिस ने अपनी पहली नौकरी के बारे में खुलासा किया है.

Kamala Harris First Job: अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपनी पहली नौकरी को लेकर खुलासा किया है. कमला हैरिस ने कहा कि ‘मेरी पहली नौकरी मां की प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाली कांच के पिपेट साफ करने की थी.’ उन्होंने यह बात राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (NIH) के बेथसेडा स्थित मुख्यालय में कोविड-19 टीके (Corona Virus Vaccine) की दूसरी खुराक लेने के मौके पर कही. हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस मूल रूप से चेन्नई की थीं और पेशे से स्तन कैंसर अनुसंधानकर्ता थीं, जिनकी मौत वर्ष 2009 में कैंसर से हो गई. हैरिस के पिता जमैकाई मूल के हैं और पेशे से अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं.
Also Read:
कमला हैरिस (Kamala Harris) ने कहा, ‘‘बचपन में हम हमेशा जानते थे कि मां इस स्थान पर जा रही हैं जिसे बेथेसडा कहते हैं. मां बेथसेडा जाती थीं और निश्चित रूप से वह यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान आती थी. वह जैव रसायन अंत: स्राविका विभाग में काम करती थी.’’ अपनी मां की प्रयोगशाला में बिताए गए पलों को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ वह ‘पीयर रिव्युवर’ थीं.
मेरी मां के लिए उनके जीवन के दो लक्ष्य थे. पहला दोनों बेटियों को पालना और दूसरा स्तन कैंसर खत्म करना. यह कम ही लोग जानते है कि मेरी पहली नौकरी मां की प्रयोगशाला में कांच के पिपेट (Glass pipette of Lab) साफ करने की थी. वह हमें स्कूल खत्म होने के बाद और सप्ताहांत वहां लेकर जाती थीं.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें