Kim Jong Un की बहन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह के बारे में ऐसा कुछ बताया, फूट-फूट कर रोने लगे अधिकारी

उत्तर कोरिया से आया एक वीडियो (North Korea) इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक विशाल हॉल में मंच पर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) और उनकी बहन बैठी हैं. उस हॉल में अधिकारियों का हुजूम मौजूद है. इस दौरान किम की बहन (Kim Jong Un 's Sister) भाषण देना शुरू करती हैं..और कुछ देर बाद वहां मौजूद कई लोग रोना शुरू कर देते हैं...क्या है पूरा मामला.

Published: August 12, 2022 8:35 AM IST

By Nitesh Srivastava

North Korea, Kim Jong Un, Kim Jong Un Health,
North Korea, Kim Jong Un, Kim Jong Un Health,

किम जोंग (Kim Jong Un) की छोटी बहन किम यो उंग (Kim Yo-jong) ने हॉल में मौजूद अधिकारियों को बताया कि उनके भाई किम कोरोना की वजह से बहुत बीमार (Kim Jong Un Health) थे. उनकी हालत बहुत गंभीर हो गई थी. उन्हें तेज़ बुख़ार था लेकिन इसके बावजूद किम के दिमाग में सिर्फ अपने लोगों की चिंता थी. ये बात सुनकर ही हॉल में मौजूद लोग भावुक हो गए..कई लोग की आंखों से आंसू निकल पड़े. (Kim Jong Un Video)

यह पहली बार है कि किम की बीमारी (Kim Health Update) के बारे में उनकी बहन ने खुलकर बताया है. इस मौके पर किम की बहन ने आरोप लगाया कि उत्तर कोरिया में कोरोना (Corona in North Korea) उनके कट्टर दुश्मन दक्षिण कोरिया (South Korea) ने फैलाया है..किम की बहन की माने तो उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस दक्षिण कोरिया द्वारा गुब्बारों में वायरस भरकर भेजे गए पैम्फलेट यानि पर्चों से फैला है. किम की बहन ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को मिटाने की धमकी भी दे डाली.

किम जोंग उन भी इसी हॉल में अपनी कुर्सी पर विराजमान थे. किम ने ऐलान किया कि उनके देश ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कहा कि मैं नोवल कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए महामारी विरोधी आपातकालीन अभियान की जीत की घोषणा करता हूं. बताते चलें कि किम जोंग उत्तर कोरिया (Kim Jong Un in North Korea) में एकक्षत्र राज है. दुनिया उन्हें तानाशाह कहती है लेकिन इस तानाशाह का जादू किस कदर वहां के लोगों के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है..शायद आंसू बयां कर रहे हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.