Top Recommended Stories

Shari Baloch: बलूचिस्तान की इसी महिला ने कराची यूनिवर्सिटी में किया आत्मघाती हमला, देखें Suicide Attack का Video

पाकिस्तान के कराची में मंगलवार को कराची यूनिवर्सिटी के गेट के पास एक जोरदार आत्मघाती हमला हुआ. एक बलूच महिला ने इस आत्मघाती हमले को अंजाम दिया. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज देखकर आप हिल जाएंगे. जानिए इस आत्मघाती हमलावार के बारे में सबकुछ

Updated: April 27, 2022 4:39 PM IST

By Digpal Singh

Shari Baloch: बलूचिस्तान की इसी महिला ने कराची यूनिवर्सिटी में किया आत्मघाती हमला, देखें Suicide Attack का Video

First Female Baloch Suicide Bomber Shari Baloch: एक तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों का पालन-पोषण करके पूरी दुनिया में उसका एक्पोर्ट करता है और दूसरी तरफ बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तान के अत्याचारों के बारे में भी दुनिया जानती है. बलूचिस्तान (Balochistan) में अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठती रहती है और बलूचिस्तान के लोग स्वयं को पाकिस्तान के कब्जे से अलग करने के लिए लड़ाई भी लड़ते आ रहे हैं. अपनी इस लड़ाई में वह कई बार पाकिस्तान को सबस सिखाने के लिए उसके संस्थानों पर हमले भी करते हैं. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी आजादी की जंग छेड़ रखी है. बलूचिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में कई आत्मघाती हमले भी होते हैं.

Also Read:

मंगलवार 26 अप्रैल को पाकिस्तान की कराची यूनिवर्सिटी में एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 3 चीनी और एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया. इस हमले को बलूचिस्तान की पहली महिला आत्मघाती हमलावर शैरी बलूच (Shari Baloch) ने अंजाम दिया. अब हर कोई इस आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाली शैरी बलूच के बारे में जानने को उत्सुक है.

अफगानिस्तान के पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने एक सीसीटीवी फुटेज अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट की है. इस ट्वीट में उन्होंने शैरी बलूच (Shari Baloch) के बारे में जानकारी दी है. पत्रकार बशीर अहमद के अनुसार शैरी की उम्र 30 वर्ष थी. शैरी ने जूलॉजी में मास्टर डिग्री और एचुकेशन में एमफिल भी किया था. शैरी एक स्कूल में पढ़ाती थी और वह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) की बेहद खतरनाक मानी जाने वाली ‘मजीद ब्रिगेड’ की वॉलंटियर थी.

बताया जाता है कि शैरी दो साल पहले ही BLA में शामिल हुई थी और उसने स्वंय को आत्मघाती हमले में इस्तेमाल करने का भी आग्रह किया था. जानकारी के मुताबिक शैरी के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8 वर्ष और 5 साल हैं. शैरी के पति हबीतान बशीर बलूच दांतों के डॉक्टर हैं और उनके पिता सरकारी नौकरी में हैं. एक अंजान जगह से ट्वीट करते हुए शैरी के पति ने कहा, वह पत्नी के निस्वार्थ कार्य से हैरान हैं, लेकिन उनकी पत्नी ने जो किया उस पर उन्हें गर्व है.

ज्ञात हो कि मंगलवार को कराची यूनिवर्सिटी में चीनी भाषा शिक्षण केंद्र Confucius Institute के पास एक बड़ा विस्फोट हुआ था. इस हमले में 3 चीनी नागरिक और एक पाकिस्तानी नागरिक (ड्राइवर) की मौत हो गई थी. इस आत्मघाती हमले के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को बुधवार को बंद रखने का फैसला लिया.

अफगानिस्तान के पत्रकार बशीर अहमद ग्वाख ने बताया कि शैरी बलूच (Shari Baloch) अच्छी खासी पढ़ी-लिखी थी. उनका परिवार एक संभांत वर्ग में आता था और सबसे बड़ी बात यह कि उनके परिवार को कभी भी पाकिस्तानी सेना ने परेशान नहीं किया. इसके बावजूद उसने आत्मघाती हमलावर बनकर चीनी नागरिकों को उड़ाने का फैसला लिया. इससे पता चलता है कि बलूचिस्तान की आजादी की लड़ाई अब नए दौर में प्रवेश कर गई है. अब बलूचिस्तान का हर नागरिक इस लड़ाई में अपना सबकुछ झोंकने से पीछे नहीं रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.