स्मार्टफोन के कारोबार में फिर से उतरी माइक्रोसॉफ्ट, लॉन्च किया सबसे स्लिम फ़ोन

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट चार साल बाद पुन: स्मार्टफोन कारोबार में उतर रही है.

Updated: August 13, 2020 12:51 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Microsoft, Bug Bounty Programme, Chromium Edge, Cybersecurity
Microsoft-IANS

वाशिंगटन: सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट चार साल बाद पुन: स्मार्टफोन कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने बुधवार को डुअल स्क्रीन एंड्रॉयड फोन सर्फेस डुओ को बाजार में पेश किया. कंपनी ने 1,399 डॉलर में इस स्मार्टफोन के ऑर्डर लेने शुरू कर दिये हैं. कंपनी इसकी डिलिवरी अगले महीने से शुरू करने वाली है.

कंपनी इसे पारंपरिक स्मार्टफोन की तुलना में अधिक उपयोगी उपकरण के तौर पर पेश कर रही है. हालांकि अत्यधिक कीमत वाले इस स्मार्टफोन को ऐसे समय उतारा गया है जब दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने इसे पेश करते हुए मल्टीटास्किंग का प्रदर्शन किया. वह एक स्क्रीन पर कुछ लिखते नजर आये, जबकि दूसरे स्क्रीन पर वह अमेजन के किंडल ऐप पर कोई किताब पढ़ रहे थे.

कंपनी ने डुओ में 5.6 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस डिवाइस के दोनों स्क्रीन किसी पुस्तक की तरह खोले जाते हैं. दोनों स्क्रीन को खोलने के बाद यह फोन 4.8 मिलीमीटर पतला हो जाता है. कंपनी का दावा है कि यह अभी बाजार का सबसे पतला स्मार्टफोन है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.