
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
नेपाल (Nepal) की तारा एयरलाइन (Tara Airline) के लापता हुए यात्री विमान का पता लग गया है. विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे. न्यूज एजेंसी ANI ने नेपाल एयरपोर्ट (Nepal Airport) के अधिकारी के हवाले से बताया कि लापता विमान का हिस्सा मस्टैंग के कोबान में देखा गया है. हालांकि यह जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है कि विमान में सवार यात्री सुरक्षित हैं या नहीं. बता दें कि विमान आज सुबह मस्टैंग से लापता हो गया था.
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रमुख ने पुष्टि की, ‘स्थिति का पता लगाया जाना बाकी है. स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का विमान लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि नेपाल सेना जमीन और हवाई मार्ग से घटनास्थल की ओर बढ़ रही है.
Missing Nepal aircraft carrying 22 passengers including 4 Indians found in Mustang
Read @ANI Story | https://t.co/HIz4ZFrT6P#Nepal #Aircraft #nepalplanemissing #Mustang pic.twitter.com/uS7UNDaqyd — ANI Digital (@ani_digital) May 29, 2022
मालूम हो कि तारा एयर के डबल इंजन वाले विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी समेत 22 यात्री सवार थे. विमान सुबह 9:55 बजे पोखरा से जोम्सम के लिए उड़ान भरी था. मस्टैंग के लेटे क्षेत्र में पहुंचने के बाद ATC से विमान का संपर्क टूट गया था. मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया, ‘विमान को मस्टैंग में जोमसोम के आसमान के ऊपर देखा गया था और फिर माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था. इसके बाद इससे संपर्क नहीं किया जा सका.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विमान के मस्टैंग जिले के लेटे के ‘तिती’ इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि ‘टिटी के स्थानीय लोगों ने हमें फोन किया और सूचित किया कि उन्होंने एक असामान्य आवाज सुनी है जैसे कि कोई धमाका हुआ हो. हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में एक हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं.’
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदिंद्र मणि पोखरेल ने न्यूज एजेंसी ANI को फोन पर बताया कि नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें