Top Recommended Stories

रूस को रोकने के लिए नाटो का सैन्य अभ्यास का प्‍लान, कई देशों के हजारों जवान होंगे शामिल

उत्तर अटलांटिक देशों के हजारों सैनिक कई सैन्य अभ्यासों में विमान, टैंकों, तोपों और बख्तरबंद वाहनों के साथ फिनलैंड, पोलैंड, उत्तर मेसीडोनिया और एस्टोनिया-लातविया सीमा पर शामिल होंगे

Published: April 29, 2022 9:08 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Russia Ukraine War latest update
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

लंदन: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के मद्देनजर यूरोप में नाटो और अन्य उत्तर अटलांटिक देशों के हजारों सैनिक कई सैन्य अभ्यासों में भाग लेंगे. विमान, टैंकों, तोपों और बख्तरबंद वाहनों के साथ ये अभ्यास फिनलैंड, पोलैंड, उत्तर मेसीडोनिया और एस्टोनिया-लातविया सीमा पर होंगे. इसमें नाटों और संयुक्त अभियान बल के सैनिक शामिल होंगे. संयुक्त अभियान बल में गैर नाटो सदस्य फिनलैंड और स्वीडन शामिल हैं.

Also Read:

ब्रिटेन की फील्ड सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राल्फ वुडीसे ने एक बयान में कहा, ”ब्रिटिश सेना के पेशेवर रवैये, प्रशिक्षण और चुस्ती के साथ इस तैनाती से ऐसे स्तर पर आक्रामकता रोकी जाएगी, जो इस सदी में यूरोप में देखी नहीं गई है.

फिनलैंड में इस सप्ताह ‘एक्सरसाइज ऐरो’

फिनलैंड में इस सप्ताह तैनातियां शुरू होंगी, जहां अमेरिका, ब्रिटेन, एस्टोनिया और लातविया के सैनिक ‘एक्सरसाइज ऐरो’ में भाग लेंगे. इसके साथ ही इस हफ्ते करीब 4,500 सैनिक ‘एक्सरसाइज स्विफ्ट रिस्पॉन्स’ में भाग लेंगे. इस अभियान में अमेरिका, ब्रिटेन, अल्बानिया, फ्रांस और इटली की सेनाएं शामिल होंगी.

18,000 सैनिक एस्टोनिया-लातविया सीमा पर ‘एक्सरसाइज हेडगेहोग

अगले महीने नाटो के 18,000 सैनिक एस्टोनिया-लातविया सीमा पर ‘एक्सरसाइज हेडगेहोग’ में भाग लेंगे.

 पोलैंड में ‘एक्सरसाइज डिफेंडर’

मई के अंत में करीब 1,000 ब्रिटिश सैनिक पोलैंड में ‘एक्सरसाइज डिफेंडर’ के लिए 11 अन्य देशों की सेनाओं के साथ शामिल होंगे.

यूरोप की सुरक्षा कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा, ”यूरोप की सुरक्षा कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही. इन अभ्यासों में हमारे सैनिक नाटो के सहयोगियों और साझेदारों की सेनाओं के साथ शामिल होंगे’

ब्रिटेन रूसी सैनिकों द्वारा यौन हिंसा समेत युद्ध अपराधों की खबरों की जांच करने में स्थानीय प्राधिकारियों की मदद करने के लिए यूक्रेन में विशेषज्ञों का एक दल भेज रहा है.

अन्य प्रमुख घटनाक्रम

बर्लिन : जर्मनी की सरकार ने यूक्रेन की राजधानी में गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यात्रा के दौरान कीव पर रूस के मिसाइल हमले की निंदा की. सरकार के प्रवक्ता वोल्फगैंग बुचनर ने शुक्रवार को बर्लिन में पत्रकारों से कहा, जर्मनी विश्व निकाय के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के वार्ता के लिए कीव की यात्रा करने के दौरान वहां पर रूस के मिसाइल हमले की निंदा करता है.

इस हमले ने विश्व समुदाय की एक बार फिर आंखें खोल दी

वोल्फगैंग बुचनर नेने कहा, इस हमले ने विश्व समुदाय की एक बार फिर आंखें खोल दी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय कानून का कोई सम्मान नहीं करती है.

रूस के मिसाइल हमले में पत्रकार मारा गया

अमेरिका के वित्त पोषण वाले प्रसारणकर्ता रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी ने कहा कि रूस के मिसाइल हमले में उसका एक पत्रकार मारा गया. यूक्रेन की आपात सेवाओं ने बताया कि हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. हमले के बारे में रूस ने कहा कि इसमें कीव में एक रक्षा फैक्टरी में उत्पादन इमारतें नष्ट हो गईं है.

 रूस ने ‘लंबी दूरी से मार करने वाले हथियारों” का इस्तेमाल क‍िया

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने ”उच्च सटीकता वाले और लंबी दूरी से मार करने वाले हथियारों” का इस्तेमाल यूक्रेन की राजधानी स्थित आर्टेम फैक्टरी को निशाना बनाने के लिए किया.  (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 9:08 PM IST