नेपाल में क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, हादसे की वजह आएगी सामने

नेपाल में रविवार की सुबह क्रैश (Nepal Plane Crash) हुए तारा एयर के विमान का ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिया गया है.

Published: May 31, 2022 4:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Tara Airline
Tara Airline

नेपाल में रविवार की सुबह क्रैश (Nepal Plane Crash) हुए तारा एयर के विमान का ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अनुभवी पर्वतीय ‘गाइड’ की एक टीम ने ‘तारा एयर’ के विमान का ब्लैक बॉक्स मंगलवार को बरामद कर लिया. यह विमान नेपाल के पवर्तीय मुस्तांग जिले में क्रैश हो गया था. विमान में सवार सभी 22 लोगों की जान चली गई. इसमें चार भारतीय भी शामिल थे. मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि बचावकर्ताओं ने विमान के मलबे में से मंगलवार को अंतिम शव बरामद किया.

Also Read:

शर्मा के मुताबिक, 10 शवों को सोमवार को काठमांडू भेज दिया गया था, जबकि बाकी शवों को दुर्घटनास्थल से कोबांग लाया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से काठमांडू भेजा जा रहा है. ‘हिमालय टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, ‘टर्बोप्रॉप ट्विन ओट्टर 9एन-एईटी’ विमान का ब्लैक बॉक्स अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अनुभवी पर्वतीय ‘गाइड’ की टीम ने दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया है. ब्लैक बॉक्स को काठमांडू ले जाया जाएगा.

‘तारा एयर’ के विमान के सोमवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला था. वह खराब मौसम के बीच 19 घंटे से लापता था. दूरदराज़ का इलाका और मौसम खराब होने के कारण, खोज और बरामदगी अभियान में देरी हुई. विमान का मलबा थसांग गांव से चार घंटे की चढ़ाई पर 4,200 मीटर की ऊंचाई पर मिला. नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस बल, पुलिस, शेरपा और स्थानीय लोग सोमवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव बरामद किए.

अधिकारियों ने कहा कि अब यह पुष्टि हो गई है कि इस हादसे में चार भारतीय नागरिकों और चालक दल के तीन सदस्यों सहित सभी 22 लोग मारे गए हैं. विमानन कंपनी की ओर से जारी यात्रियों की सूची के अनुसार, विमान में चार भारतीय मौजूद थे, जिनकी पहचान अशोक कुमार त्रिपाठी, उनकी पत्नी वैभवी बांडेकर (त्रिपाठी) और बच्चों-धनुष त्रिपाठी व ऋतिका त्रिपाठी के तौर पर हुई है. यह परिवार महाराष्ट्र के ठाणे जिले का रहने वाला था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: May 31, 2022 4:57 PM IST