
Vasiliy Lomachenko
Vasiliy Lomachenko Joins Ukraine Army यूक्रेन पर रूस के हमले का आज पांचवां दिन है. यूक्रेन पूरी ताकत से रूस से लड़ रहा है. हर ख़ास और आम लोग युद्ध में उतर आये हैं. अब तक एक लाख से अधिक नागरिक हथियार उठा चुके हैं और अपने देश की रक्षा करने में जुटे हुए हैं. नेता, सेलेब्रिटी, नौकरीपेशा सहित हर तरह के लोग हथियार उठा रहे हैं. बहुत सी महिलाओं ने भी हथियार उठा लिए हैं. और रूसी सेना का मुकाबला कर रहे हैं.