Top Recommended Stories

पाक ने अफगान मंत्री के आरोप को खारिज किया, अल-जवाहिरी पर ड्रोन अटैक के लिए US को हवाई क्षेत्र के उपयोग की इजाजत नहीं दी थी

अल-कायदा के सरगना आयमान अल-जवाहिरी को 31 जुलाई को काबुल में अमेरिकी ड्रोन मिसाइल से मारे जाने के एक महीने बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने पाकिस्तान पर यह आरोप लगाए थे

Published: August 29, 2022 1:25 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Pak rejects Afghan minister's allegation of allowing airspace to be used to US for drone strikes on al-Zawahiri
अल-कायदा के सरगना आयमान अल-जवाहिरी को 31 जुलाई को काबुल में अमेरिकी ड्रोन मिसाइल से मारे जाने के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए थे. (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में अमेरिका के ड्रोन हमलों के लिए उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने के तालिबान के अंतरिम रक्षा मंत्री के आरोप को खारिज करते हुए उनकी टिप्पणी को ”बेहद खेदजनक करार दिया है. पाकिस्तान ने कहा कि यह टिप्पणी ”जिम्मेदार राजनयिक आचरण के मानदंडों का उल्लंघन है.”

अल-कायदा के सरगना आयमान अल-जवाहिरी को 31 जुलाई को मध्य काबुल में‍अमेरिकी ड्रोन से दागी गई मिसाइल से मार गिराए जाने के लगभग एक महीने बाद अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने रविवार को पाकिस्तान पर यह आरोप लगाए थे.

You may like to read

पिछले साल 31 अगस्त को युद्धग्रस्त देश से अपनी सेना वापस बुलाए जाने के बाद अफगानिस्तान में यह अमेरिका का पहला ज्ञात हमला था. याकूब ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता असीम इफ्तिखार अहमद ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के उपयोग के आरोप को गंभीरता से लिया है.

उन्होंने कहा, ”जैसा कि खुद अफगानिस्तान के मंत्री ने स्वीकार किया है, सबूत के अभाव में इस तरह के आरोप बेहद खेदजनक हैं और ये जिम्मेदार राजनयिक आचरण के मानदंडों का उल्लंघन करते हैं.” पाकिस्तान ने कहा कि वह आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करता है.

पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ”हमारा अफगानिस्तान के अंतरिम पदाधिकारियों से आग्रह है कि वे किसी भी देश के खिलाफ आतंकवादी हमलों के लिए अपने क्षेत्र का इस्तेमाल न होने देने की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से पालन करें.”


पाकिस्तान के अधिकारियों ने काबुल में अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में किसी भी रूप में शामिल होने से इनकार किया है. (इनपुट:भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>