Top Recommended Stories

Pakistan Blast: लाहौर के अनारकली बाजार में धमाका, 3 की मौत 20 से ज्यादा घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में स्थित अनारकली बाजार (Anarkali Bazaar) में भीषण बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए.

Updated: January 20, 2022 8:59 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Pakistan Blast: लाहौर के अनारकली बाजार में धमाका, 3 की मौत 20 से ज्यादा घायल
प्रतीकात्मक.

Pakistan Blast: पाकिस्तान के लाहौर में स्थित अनारकली बाजार (Anarkali Bazaar) में भीषण बम धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए. अभी तक की जानकारी के अनुसार, बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में रखे विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, जिसमें धमाका हुआ. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक,  लाहौर पुलिस प्रवक्ता राणा आरिफ ने हताहतों की संख्या और घायलों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक मोटरसाइकिल में एक बम ‘लगाया” गया था.

Also Read:

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक घटना स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए लाहौर पुलिस के DIG ऑपरेशंस आबिद खान ने कहा कि विस्फोट की वजह से एक गड्ढा हो गया है, जिससे पता चलता था कि यह बम के कारण हुआ है.  उन्होंने कहा, ‘हमारी तकनीकी टीम सबूत जुटा रही है. हम उनके विश्लेषण के आधार पर किसी नतीजे पर पहुंचेंगे.’

उधर, लाहौर के उपायुक्त उमर शेर चट्ठा ने कहा कि धमाका सर्कुलर रोड के करीब अनारकली बाजार की आखिरी गली में हुआ. उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी जो इलाके में एक बैंक के बाहर खड़ी थी. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है.

(इनपुट: PTI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 20, 2022 4:48 PM IST

Updated Date: January 20, 2022 8:59 PM IST