
पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी में धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत; कई घायल
धमाके में मरने वालों में दो चीनी नागरिक भी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक यह धमाका कराची यूनिवर्सिटी के कैंपस में खड़ी एक कार में हुआ है.

पाकिस्तान के कराची में मंगलवार को एक बम धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 चीनी नागरिक भी शामिल हैं. धमाका कराची यूनिवर्सिटी (University of Karachi) के कैंपस में हुआ. धमाके के बाद घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला फिदायीन आतंकी ने इस घटना को कैसे अंजाम दिया है. इससे पहले जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि कराची विश्वविद्यालय परिसर के अंदर एक कार विस्फोट (Pakistan Blast) में 3 विदेशी समेत 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
Also Read:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट (Confucius Institute) के पास हुई. विस्फोट के बाद बचाव दल और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं. इलाके की घेराबंदी कर बचाव अभियान शुरू किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे; हालांकि, अभी तक हताहतों की सही संख्या नहीं बताई गई है.
शुरुआत में यह बताया गया कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ; हालांकि, पुलिस ने विस्फोट की प्रकृति के बारे में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि पीड़ित कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे. उधर, सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लेते हुए आतंकवाद निरोधी दस्ता और SSP ईस्ट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें