पाकिस्तान: इमरान खान ने समर्थकों से कहा- ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए तैयार रहें

PTI के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी नेताओं को संघीय सरकार के खिलाफ ‘जेल भरो तहरीक’ के वास्ते तैयार रहने का निर्देश दिया.

Updated Date:February 5, 2023 12:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk Edited By Zeeshan Akhtar

Advertisement

लाहौर: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को पार्टी नेताओं को संघीय सरकार के खिलाफ जेल भरो तहरीक’ के वास्ते तैयार रहने का निर्देश दिया. खान ने पार्टी नेताओं को हिरासत में यातना दिए जाने और नए सिरे से आम चुनाव कराने की घोषणा में देरी को लेकर संघीय सरकार के खिलाफ यह आंदोलन चलाने की घोषणा की है.

Advertising
Advertising

पूर्व प्रधानमंत्री ने ये आह्वान शनिवार को जमान पार्क स्थित आवास से अपने टेलीविजन संबोधन के दौरान किया. खान का यह बयान पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी और नेशनल असेंबली की पूर्व सदस्य शंदना गुलजार के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है.

खान ने कहा, मैं लोगों से तैयार होने और जेल भरो तहरीक’ के लिए मेरे आह्वान का इंतजार करने के लिए कहता हूं. पाकिस्तानी जेलों में उन सभी को रखने के लिए इतनी जगह नहीं होगी.’’ उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान में उनके आकाओं को लगता है कि हम उत्पीड़न और हिरासत में यातना से भयभीत होंगे, तो वे पूरी तरह से गलतफहमी में हैं.’’

Also Read

More Hindi-news News

Advertisement

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date:February 5, 2023 12:22 AM IST

Updated Date:February 5, 2023 12:22 AM IST