
पाकिस्तान के कराची में गिरा विमान, लैंडिंग से ठीक पहले हुआ क्रैश, 107 लोग थे सवार
पाकिस्तान के प्रमुख शहर कराची में बड़ा विमान हादसा हुआ है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रमुख शहर कराची में बड़ा विमान हादसा हुआ है. कराची में विमान क्रैश हो जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये विमान कराची के एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, इससे पहले ही ये क्रैश हो गया.
Also Read:
The PK 303 from Lahore to Karachi has crashed just before landing the officials confirm. The Airbus A320 went down onto the residential quarters, houses also damaged. pic.twitter.com/I3gu3kIL9W
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) May 22, 2020
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ये विमान लाहौर से कराची आ रहा था. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का A320 विमान 107 लोगों को लेकर आ रहा था. विमान एक आवासीय कॉलोनी के पास क्रैश हुआ है.
बताया जा रहा है कि विमान में 107 लोग सवार थे. पाकिस्तानी मीडिया ने इसके वीडियो और तस्वीरें भी शेयर की हैं. ये विमान लाहौर से करीब बजे कराची के लिए रवाना हुआ था. विमान कराची एअरपोर्ट पर लैंड होने वाला ही था कि इससे पहले क्रैश हो गया.
वीडियोज़ में एक आवासीय इलाके से जहां ये विमान गिरा, वहां धुएं का बड़ा गुबार निकलते हुए देखा जा सकता है. कुछ गाड़ियों में भी आग लग गई. विमान में सवार लोगों का क्या हुआ, अब तक ये पता नहीं लग पाया है. जहां विमान गिरा वहां भी कोई हताहत हुआ है या नहीं, अभी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं आई है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में हवाई सेवाएं शुरू की गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें