Top Recommended Stories

Pakistan Mosque Blast: पेशवार में धमाका स्थल से संदिग्ध आत्मघाती आतंकी का सिर बरामद - पुलिस

Pakistan Blast Update: पेशावर पुलिस ने हमला करने करने वाले संदिग्ध आतंकी का क्षत-विक्षत सिर मंगलवार को धमाका वाली जगह से बरामद किया है. हमले में जान गंवाने वालों की संख्या 100 हो गई है. 

Updated: January 31, 2023 7:16 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Pakistan Mosque Blast Update
Pakistan Mosque Blast Update

Pakistan Mosque Blast Update: पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में जान गंवाने वाले की संख्या बढ़कर 100 हो चुकी है. इन सबके बीच पुलिस ने हमला करने करने वाले संदिग्ध आतंकी का क्षत-विक्षत सिर मंगलवार को बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है और 200 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. राहत और बचाव में जुटे कर्मी अब भी मलबे से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read:

उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन स्थित एक मस्जिद में उस समय शक्तिशाली धमाका हुआ जब कई पुलिस कर्मी और सेना के बम निरोधक दस्ते के सदस्यों समेत कई लोग दोपहर की नमाज अता कर रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर आगे की कतार में मौजूद था और उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे मस्जिद की छत नामजियों पर गिर गई.

राजधानी शहर पुलिस अधिकारी (सीसीपीओ) पेशावर मोहम्मद ऐजाज खान ने जियो टीवी को बताया कि संदिग्ध हमलावर का सिर खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर के घटना स्थल से बरामद किया गया है. जियो टीवी ने उनके हवाले से बताया, ‘संभव है कि हमलावर धमाके से पहले ही पुलिस लाइन में मौजद था और हो सकता है कि उसने दाखिल होने के लिए आधिकारिक वाहन का इस्तेमाल किया हो.’ खान ने बताया कि धमाके की वास्तविक प्रकृति की जानकारी बचाव अभियान संपन्न होने के बाद ही मिल सकेगी.

खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने मंगलवार को हमले के मद्देनजर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जिसे पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जानते हैं ने हमले की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी ने कहा कि यह हमला उसके कमांडर उमर खारिद खुरसानी की हत्या का बदला है जो बीते साल अगस्त महीने में अफगानिस्तान में मारा गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मस्जिद का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया और माना जा रहा है कि कई लोग उसके नीचे दब गए.

(इनपुट: भाषा) 

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2023 7:15 PM IST

Updated Date: January 31, 2023 7:16 PM IST