Top Recommended Stories

Pakistan News: पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

Pakistan News: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan) के खिलाफ सोमवार को संसद (Pakistan National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पेश कर दिया गया है.

Updated: March 28, 2022 6:26 PM IST

By Parinay Kumar

Abstain From No-Trust Vote Or Do Not Attend Assembly: Imran Khan's To Party Members
Former Pakistan Prime Minister Imran Khan

Pakistan News: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan) के खिलाफ सोमवार को संसद (Pakistan National Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पेश कर दिया गया है. अब 31 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ संसद में बहस होगी. अविश्वास प्रस्ताव पेश किये जाने के बाद ही नेशनल एसेंबली की कार्यवाही 31 मार्च तक के लिए स्थगित हो गई. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ ने पेश किया.

Also Read:

पाकिस्तान के स्पीकर के हवाले से बताया गया कि 31 मार्च की शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगी और मतदान कराया जाएगा. इसके बाद यह तय हो जाएगा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी बचती है या जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के विपक्ष का दावा है कि उसके पास 200 सांसदों का समर्थन हासिल है. बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में 342 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 172 है.

इससे पहले रविवार को इमरान खान ने एक विशाल रैली को संबोधित किया और दावा किया कि उनकी गठबंधन सरकार गिराने की ‘साजिश’ में विदेशी ताकतों का हाथ है. खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की रैली को इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में संबोधित करते हुए कहा कि देश की विदेश नीति तय करने के लिए विदेशी तत्व स्थानीय राजनेताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके दावों की पुष्टि करने वाला एक पत्र सबूत के तौर पर उनके पास है.

डेढ़ घंटे से भी अधिक लंबे अपने भाषण में खान ने कहा, ‘पाकिस्तान में सरकार बदलने के लिए विदेशी धन के जरिये कोशिश की जा रही है. हमारे लोगों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ज्यादातर लोग इससे अनजान हैं लेकिन कुछ लोग हमारे खिलाफ इस धन का इस्तेमाल कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि हम पर दबाव बनने के लिए क्या कोशिश की जा रही है. हमें लिखित में धमकी दी गई है लेकिन हम राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेंगे.’

खान ने कहा, ‘मेरे पास जो पत्र है वह सबूत है और मैं इस पत्र पर संदेह करने वाले किसी भी व्यक्ति को इसे झूठा साबित करने की चुनौती देता हूं. हमें यह फैसला करना होगा कि कब तक हम इस तरह से जीएंगे. हमें धमकियां मिल रही हैं. विदेशी साजिश के बारे में कई चीजें हैं जो बहुत जल्द साझा की जाएंगी.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.