Top Recommended Stories

live

Pakistan PM Imran Khan: क्या इमरान खान की जाएगी कुर्सी? जानें अब तक के सभी अपडेट्स

Pakistan की इमरान खान सरकार का साथ प्रमुख सहयोगी दल MQM ने छोड़ दिया है. इसके बाद मौजूदा सरकार अल्पमत में आ गई है. ऐसा हुआ तो जल्द ही इमरान खान को पाकिस्तान के पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. थोड़ी ही देर में कैबिनेट की बैठक के बाद इमरान खान जनता को संबोधित करेंगे.

Updated: March 30, 2022 10:12 PM IST

By Kajal Kumari

imran khan, pakistan national assembly, no trust vote, no confidence motion, pakistan politics, pakistan news, world news, pakistan prime minister, pakistan pm, imran khan no confidence motion, imran khan no confidence vote, imran khan no trust vote
Imran Khan's move came after the no-trust motion got dismissed

Pakistan PM Imran Khan LIVE: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी अब खतरे में आ गई है. पाकिस्तान सरकार की प्रमुख सहयोगी दल एमक्यूएम ने इमरान सरकार को जोरदार झटका दिया है और सरकार का साथ छोड़कर विपक्षी खेमे में शामिल हो गया है. बता दें कि इमरान की सरकार को 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की राजनीति करवट ले सकती है. पीएम इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और बैठक के बाद इमरान जनता को संबोधित करेंगे. इमरान के संबोधन को लेकर कयासबाजी जारी है कि क्या वो अपने इस्तीफे का ऐलान करेंगे. हालांकि इमरान खान ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे.  बता दें कि इमरान खान अपनी पीएम की कुर्सी को बचाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं.

Also Read:

अबतक की मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की रात इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM) और विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच एक डील हुई है, जिसके तहत MQM ने इमरान खान से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है और इसका ऐलान भी किया है. एमक्यूएम के इस फैसले के बाद अब इमरान खान की सरकार अल्पमत में आ गई है और हो सकता है कि इमरान खान अपने पद से इस्तीफा देने का  ऐलान कर दें.

बिलावल भुट्टो ने किया ट्वीट-बधाई हो पाकिस्तान

इसके बाद पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम एक समझौते पर पहुंच गए हैं. राबता समिति एमक्यूएम और पीपीपी सीईसी उक्त समझौते की पुष्टि करेंगे और इसके बाद वे दोनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ विवरण को साझा करेंगे. बधाई हो पाकिस्तान.” 31 मार्च को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले देर रात हुए घटनाक्रम के बाद पीटीआई सरकार ने संसद के निचले सदन में बहुमत खो दिया है.

इसकी आधिकारिक घोषणा होते ही इमरान सरकार के पास मात्र 164 सदस्य रह जाएंगे, यहां तक ​​कि उसके दलबदलुओं की गिनती भी हो जाएगी. अल्पमत में आने के बाद इमरान खान मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज शाम चार बजे एमक्यूएम और पीपीपी, पीकेटी को संबोधित करेंगे.

Live Updates

  • 6:35 PM IST

    इमरान खान ने आर्मी चीफ और ISI DG को वो खत दिखाया, जिसमें विदेशी साजिश के सबूत होने का दावा है.
  • 6:28 PM IST

    प्रधानमंत्री इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन आज टाल दिया गया है.

  • 6:00 PM IST

    इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई.

  • 5:50 PM IST

  • 5:36 PM IST

    पाकिस्तान में विपक्षी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि 2018 में चुनाव के नाम पर चयन पूरे पाकिस्तान के खिलाफ एक साजिश थी.
  • 5:35 PM IST

  • 5:35 PM IST

    नई सरकार का रास्ता साफ हो – शाहबाज शरीफ

  • 5:31 PM IST

    इमरान खान के खिलाफ विपक्षी नेता कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस.

  • 5:27 PM IST

    आईएसआई के डीजी भी प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंचे

  • 5:26 PM IST

    पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के इमरान खान के घर पहुंचने की भी खबर है

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.