
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Pakistan PM Imran Khan LIVE: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी अब खतरे में आ गई है. पाकिस्तान सरकार की प्रमुख सहयोगी दल एमक्यूएम ने इमरान सरकार को जोरदार झटका दिया है और सरकार का साथ छोड़कर विपक्षी खेमे में शामिल हो गया है. बता दें कि इमरान की सरकार को 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की राजनीति करवट ले सकती है. पीएम इमरान खान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है और बैठक के बाद इमरान जनता को संबोधित करेंगे. इमरान के संबोधन को लेकर कयासबाजी जारी है कि क्या वो अपने इस्तीफे का ऐलान करेंगे. हालांकि इमरान खान ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. बता दें कि इमरान खान अपनी पीएम की कुर्सी को बचाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं.
अबतक की मिली रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की रात इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान (MQM) और विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के बीच एक डील हुई है, जिसके तहत MQM ने इमरान खान से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है और इसका ऐलान भी किया है. एमक्यूएम के इस फैसले के बाद अब इमरान खान की सरकार अल्पमत में आ गई है और हो सकता है कि इमरान खान अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दें.
इसके बाद पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “संयुक्त विपक्ष और एमक्यूएम एक समझौते पर पहुंच गए हैं. राबता समिति एमक्यूएम और पीपीपी सीईसी उक्त समझौते की पुष्टि करेंगे और इसके बाद वे दोनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के साथ विवरण को साझा करेंगे. बधाई हो पाकिस्तान.” 31 मार्च को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से पहले देर रात हुए घटनाक्रम के बाद पीटीआई सरकार ने संसद के निचले सदन में बहुमत खो दिया है.
इसकी आधिकारिक घोषणा होते ही इमरान सरकार के पास मात्र 164 सदस्य रह जाएंगे, यहां तक कि उसके दलबदलुओं की गिनती भी हो जाएगी. अल्पमत में आने के बाद इमरान खान मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आज शाम चार बजे एमक्यूएम और पीपीपी, पीकेटी को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री इमरान खान का राष्ट्र के नाम संबोधन आज टाल दिया गया है.
इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई.
उन्हें (प्रधानमंत्री) इस्तीफा देना होगा, वह ज्यादा देर तक चलते नहीं रह सकते। संसद का सत्र कल है, चलिए कल मतदान करते हैं और मामले को सुलझाते हैं ताकि हम आगे बढ़ सकें: इस्लामाबाद में बिलावल भुट्टो जरदारी, अध्यक्ष, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी pic.twitter.com/mvVZffqkqn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2022
Islamabad | Selection in the name of election in 2018 was a conspiracy against entire Pakistan: Bilawal Bhutto Zardari, Chairman, Pakistan Peoples Party (PPP) holds a joint press conference with MQM's Khalid Maqbool Siddiqui & LoP in Pakistan National Assembly Shehbaz Sharif pic.twitter.com/Oo0EuW1Giu
— ANI (@ANI) March 30, 2022
नई सरकार का रास्ता साफ हो – शाहबाज शरीफ
इमरान खान के खिलाफ विपक्षी नेता कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
आईएसआई के डीजी भी प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंचे
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा के इमरान खान के घर पहुंचने की भी खबर है
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें