Imran Khan इस्तीफा नहीं देंगे, कहा- 'मैं आखिरी गेंद तक हार नहीं मानूंगा; राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातें...
Pakistan Political Crisis: इस्तीफा नहीं देंगे Imran Khan, कहा- 'मैं आखिरी गेंद तक हार नहीं मानूंगा; राष्ट्र के नाम संबोधन की खास बातें...
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने यह साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैंने राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को झुकने दूंगा.
Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान की सियासत में जारी उठापटक के बीच प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार देर शाम राष्ट्र को संबोधित किया. संबोधन के दौरान इमरान (Imran Khan News) ने इंसान और इंसानियत की बातें कीं. पाकिस्तान के पीएम (Pak PM News) ने सत्ता के खतरे के पीछे अमेरिका को दोषी ठहराया. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका दागी नेताओं को सत्ता पर बिठाना चाहता है. उन्होंने कहा कि रूस के दौरे के चलते अमेरिका ने हमसे रिश्ते खत्म करने की धमकी दी. मेरे हटते ही अमेरिका की नाराजगी दूर हो जाएगी. इस दौरान इमरान ने साफ कर दिया कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और आखिरी गेंद तक लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जब मैंने राजनीति शुरू की थी तब कहा था कि न मैं किसी के सामने झुकूंगा, न अपनी कौम को किसी के सामने झुकने दूंगा.
इमरान ने कहा कि पाकिस्तान का फैसला रविवार को होगा. संसद में वोटिंग होगी और तय होगा कि पाकिस्तान की सत्ता में कौन काबिज होगा? लेकिन जो लोग यह कह रहे हैं कि इमरान इस्तीफा देगा, तो वो यह जान लें कि इमरान आखिरी बॉल तक मैदान पर डटा रहा है और डटा रहेगा. मैं आखिर तक लडूंगा.
इमरान ने कहा कि मैं हर हाल में बेहतर होकर उभरूंगा. नतीजा जो भी हो मैं आखिर तर लड़ूंगा. मैं इस साजिश का आखिर तक मुकाबला करूंगा. मैंने ज़िंदगी में हार कभी नहीं मानी.
उन्होंने कहा कि रविवार को वोट (पाकिस्तान नेशनल असेंबली में) डाली जाएगी. इस रविवार को इस मुल्क़ का फैसला होने वाला है कि ये मुल्क अब किस तरफ जाएगा. क्या वही गुलाम नीति, भ्रष्ट लोग जिन पर 30 साल से भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
इमरान ने कहा कि 8 मार्च को एक विदेशी देश से हमें मैसेज आता है, जिसमें बहाना दिया जाता है कि वे पाकिस्तान पर क्यों गुस्सा हैं. अगर इमरान खान को हटा दिया जाता है तो पाकिस्तान को माफ कर दिया जाएगा. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान को मुश्किल वक़्त का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान दहशतगर्दीं के खिलाफ है. कबाइली इलाके इसके बारे में बेहतर तरीके से जानते हैं. न मैं एंटी हिंदुस्तान हूं और न ही एंटी अमेरिका हूं. भारत और अमेरिका में मेरे बहुत से दोस्त हैं. मेरी किसी से दुर्भावना नहीं है. मैं केवल उनकी नीतियों का आलोचक हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी मुल्कों को जानता हूं. मैं किसी देश के खिलाफ हो ही नहीं सकता. किसी और की लड़ाई के लिए हम पाकिस्तानियों को कुर्बान क्यों करें?
इमरान ने कहा कि मैं सियासत में इसलिए आया, क्योंकि मुझे लगा कि जिस पाकिस्तान के लिए जिन्ना ने लड़ाई लड़ी, यह वह पाकिस्तान तो है ही नहीं.
संबोधन के दौरान इमरान खान ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुल्क आपको माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुल्क से गद्दारी कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी के पैसे से नेताओं को खरीदा जा रहा है.
मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ. मुझे आज किसी चीज की ज़रूरत नहीं है. उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. पाकिस्तान मुझसे सिर्फ 5 साल बड़ा है, मैं आजादी के बाद पैदा होने वाले देश की पहली पीढ़ी से हूं.
अपने संबोधन से पहले इमरान खान ने नेशनल सिक्योरिटी कमिटी की बैठक की. बैठक में उस पत्र को लेकर चर्चा हुई जिसके बारे में इमरान दावा कर रहे हैं इसमें विदेशी शक्तियों द्वारा उनकी सरकार को गिराने के लिए साजिश रची जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.