
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार बचेगी या जाएगी…इसका फैसला आज हो जाएगा? ताजा मिली जानकारी के मुताबिक पीटीआई के 22 एमएनए विपक्ष के पाले में चले गए हैं, विपक्ष के पास अब 199 एमएनए हो गए हैं तो वहीं, इमरान के पास अब सिर्फ 142 एमएनए ही बचे हैं. ऐसे में इमरान की कुर्सी मुश्किल में पड़ गई है. इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान में चल रही गठबंधन सरकार में शामिल सहयोगी दल मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (MQM) ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान का एलान कर दिया, जिसके बाद इमरान सरकार संसद में अल्पमत में आ गई है. इसके साथ ही MQM कोटे के दो मंत्रियों ने भी कल इस्तीफा दे दिया है.
इस हलचल के बाद बुधवार को इमरान खान के इस्तीफे की चर्चा होती रही, लेकिन गृह मंत्री राशिद खान ने दावा किया है कि इमरान अपनी ‘आखिरी बाल तक खेलेंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री इमरान खान ने आनन-फानन में कैबिनेट की विशेष बैठक भी बुलाई थी, जिसके बाद अटकलों का दौर अबतक जारी है कि इमरान का अगला कदम क्या होगा?
PM Imran Khan आज रात पाकिस्तान की आवाम को संबोधित करेगे.
एनएससी के साथ अहम बैठक करेंगे इमरान खान.
प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज (गुरुवार) निचले सदन सत्र के दौरान नेशनल असेंबली में चर्चा की जाएगी, जो शाम 4 बजे शुरू होगी.
जियो न्यूज ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी सरकार ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में किसी भी तरह की संलिप्तता को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि अमेरिका की संलिप्तता के आरोप निराधार हैं.
पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि देश में राजनीतिक तनाव बढ़ने के कारण ‘प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की साजिश रची जा रही है.’ जियो न्यूज की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली.
पाकिस्तान सरकार के अल्पमत में आने के बाद अब ये बडा सवाल है कि क्या इमरान खान आखिरी वक्त तक लड़ेंगे या इस्तीफा देंगे. इमरान खान को सरकार बचाने के लिए 342 सदस्यीय संसद में 172 वोट्स की जरूरत होगी. इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सदन में कुल 155 सांसद हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर तीन अप्रैल को वोटिंग होगी. तबतक इमरान का क्या फैसला होगा, इसपर सबकी नजर टिकी है.
इस बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है. पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, “न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे.” हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.
एमक्यूएम-पी प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘हम सहिष्णुता व सच्चे लोकतंत्र की राजनीति के लिए नई शुरुआत करना चाहते हैं.’ वहीं, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान ने दावा किया कि विपक्ष को 175 सांसदों का समर्थन प्राप्त है. इसके साथ ही विपक्ष ने यह भी घोषणा कर दी है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ ने कहा कि यह बहुत अहम दिन है, क्योंकि विपक्ष की सभी पार्टियां पाकिस्तान की समस्याओं का सामना करने के लिए एकजुट हो चुकी हैं. ऐसे में, ‘ इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए नई परंपरा कायम करनी चाहिए.’ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि एमक्यूएम के विपक्षी दलों के साथ आने के बाद प्रधानमंत्री के पास इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने भी दावा किया कि शहबाज जल्द ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें