
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक किले के अंदर स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर बुधवार को आतंकवादी हमले में कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 22 अन्य घायल हो गए हैं. जिला पुलिस अधिकारी वकार अहमद खान ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में एफसी लाइन पर हमला कर दिया. इस मुठभेड़ में तीन हमलावर भी मारे गए हैं. अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि टैंक जिले की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाश अभियान चलाया जा रहा है.
#BreakingNews Terrorist attack on #Pakistan paramilitary Forces #FC camp in #Tank #KPK .3 attackers have been killed in the shoot out so far, 22 injured have been shifted to hospital And causalities not confirmed yet. pic.twitter.com/3oYD5ic7qu
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) March 30, 2022
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी नूशकी और पंजगुर के स्टाइल में हमले कर रहे थे. नूशकी और पंजगुर में कई दिनों तक आतंकी शिविर के अंदर ही छिपे रहे थे और उन्होंने दर्जनों सैनिकों को मार गिराया था. ऐसा बताया जा रहा है कि ये हमलावर घातक अमेरिकी हथियारों से लैस थे. तीन आतंकियों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए है. प्रशासन की तरफ से इलाके में जाने वाले सभी रास्तों को रोक दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें