Top Recommended Stories

पाकिस्तान में हलचल, गिर सकती है इमरान खान की सरकार, दावा- 22 MNA पार्टी छोड़ने के लिए तैयार

क्या पाकिस्तान में PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) की सरकार गिर सकती है? क्या पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है? दावा किया जा रहा है कि ऐसा हो सकता है.

Updated: February 7, 2022 7:50 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

pakistan, imran khan, Pakistan Tehreek-e-Insaaf, imran khan no confidence motion, imran khan trust vote
More than 50 of the federal and provincial ministers have not been seen in public since the opposition began stacking up perils against Imran Khan. (File Photo)

Imran Khan: क्या पाकिस्तान में PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) की सरकार गिर सकती है? क्या पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है? दावा किया जा रहा है कि ऐसा हो सकता है. ये बड़ा दावा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के वरिष्ठ नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने किया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 22 एमएनए (Member of National Assembly) पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं.

Also Read:

फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अब्बासी ने कहा कि आवश्यक संख्याएं हासिल करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. उन्होंने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, पीटीआई के 22 एमएनए अपनी पार्टी के साथ नहीं रहना चाहते हैं. देश तबाही और पतन की ओर बढ़ रहा है और एकमात्र समाधान निष्पक्ष और तत्काल चुनाव है. उन्होंने कहा, हमारी व्यवस्था में असंवैधानिक हस्तक्षेप है जब भी बैसाखी हटाई जाएगी, सरकार 24 घंटे के भीतर गिर जाएगी.

पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और उनके पिता पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी से लाहौर के मॉडल टाउन स्थित शहबाज के घर पर मुलाकात की. पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ भी मौजूद थीं.

रिपोर्ट के अनुसार, अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि विपक्षी नेताओं ने मौजूदा सरकार को हटाने के उद्देश्य से एक रणनीति का समन्वय करने के लिए मुलाकात की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएमएल-एन ने पीपीपी से कहा है कि जब पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा तो वह पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के साथ एक व्यापक गठबंधन बनाना चाहेगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 7:42 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 7:50 PM IST