Top Recommended Stories

Protest In Canada: कनाडा में PM जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ भड़का प्रदर्शन, परिवार संग गुप्त स्थान पर भागे प्रधानमंत्री

यहां प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) परिवार के साथ कहीं गुप्त स्थान पर चले गए हैं. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को प्रदर्शन के दौरान घेर लिया. हजारों ड्राइवर राजधानी ओटावा में एकत्र हो गए हैं.

Published: January 30, 2022 11:57 AM IST

By Avinash Rai

Protest In Canada

Protest In Canada: कोरोना पूरी दुनिया पर कहर ढा रहा है. एक के बाद एक नए नए वेरिएंट ने लोगों के जीवन को एक बंद कमरे तक सीमित कर दिया है. इस बीच कनाडा में कोरोना गाइडलाइन्स को सख्त किए जाने के विरोध में भारी प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) परिवार के साथ कहीं गुप्त स्थान पर चले गए हैं. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास को प्रदर्शन के दौरान घेर लिया. हजारों ड्राइवर राजधानी ओटावा में एकत्र हो गए हैं.

Also Read:

क्या है मामला
दरअसल कोरोना महामारी के कारण कनाडा में ट्रक ड्राइवर देश में वैक्सीन अनिवार्य कर दिए जाने व लॉकडाउन लगाए जाने के खिलाफ हैं. ट्रक डाइवरों ने अपने इस काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है. दरअसल कनाडा की राजधानी ओटावा में हजारों लोगों ने टीकाकरण को अनिवार्य किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया और ट्रूडो के आवास का घेरावा किया. इस दौरान कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की गई. कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शित किए गए. लोगों ने ट्रूडों की खूब आलोचना की.

राजधानी में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी
राजधानी ओटावा करीब 10 हजार से अधिक लोग प्रदर्शन में शामिल हैं जो संसदीय परिषर में प्रवेश कर चुके हैं. हालांकि पुलिस ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हुए हैं. बता दें कि राजधानी में हिंसा की भारी आशंका को देखते हुए पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि संसदीय परिसर में कितने लोग है इसकी सही जानकारी पुलिस के पास भी नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 11:57 AM IST