
France: राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रों को मिली जीत, पेरिस की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी; कई हिरासत में
इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं. पिछले 20 साल में लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले वह पहले राष्ट्रपति हैं. लेकिन उनकी जीत कुछ लोगों को रास नहीं आई और राजधानी पेरिस सहित कई जगह विरोध प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं हुईं.

पेरिस : इमैनुएल मैक्रों को एक बार फिर फ्रांस की जनता ने राष्ट्रपति चुन लिया है. उन्हें 58.2 फीसद वोट मिले, लेकिन उनकी प्रतिद्वंद्वी और दक्षिणपंथी मरीन ली पेन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ली पेन 41.8 फीसद लोगों की पसंद बनीं. मैक्रों का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. पिछले दो दशक में वह लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं. मरीन ली पेन ने भी अपनी हार के बाद कहा है कि चुनाव में उनका अभूतपूर्व प्रदर्शन ‘अपने आप में एक शानदार जीत’ को दर्शाता है.
Also Read:
मैक्रों के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पेरिस में हिंसा भड़क उठी. प्रदर्शनकारियों ने ल्योन में पुलिस कार पर आतिशबाजी और आगजनी की, पुलिस को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. यही नहीं पुलिस ने राजधानी पेरिस के प्लेस डी ला रिपब्लिक स्कवायर पर प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों को हिरासत में भी ले लिया.
ट्विटर पर अपलोड तस्वीरों के अनुसार बहुत से लोगों (ज्यादातर युवा) की भीड़ चैटले में इकट्ठा थी, जिन्हें पुलिस ने हटाने की बहुत कोशिश की. प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने अपने बैनरों पर लिखा था, ‘डाउन विद मैक्रों – द रॉबिन हुड ऑफ द रिच’, जाहिर है प्रदर्शनकारी इमैनुएल मैक्रों की जीत से खुश नहीं थे.
उधर इमैनुएल मैक्रों ने एक बार फिर फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर देश की जनता को ‘धन्यवाद’ कहकर आभार व्यक्त किया तथा उन्हें पांच और साल के लिए सत्ता सौंपने वाले लोगों की प्रशंसा की. मैक्रों ने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने न केवल उनके विचारों से प्रभावित होकर बल्कि धुर-दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मेरिन ली पेन को सत्ता से दूर रखने के लिए उन्हें वोट दिया.
उन्होंने कहा, ‘मैं अब किसी एक खेमे का उम्मीदवार नहीं रहा, बल्कि हम सभी का राष्ट्रपति बन गया हूं.’ चुनाव एजेंसियों के अनुमान अनुसार मैक्रों ने रविवार को हुए चुनाव में आसान जीत दर्ज की है. चुनाव में जीत मिलने के बाद वह अपनी पत्नी ब्रिगिट के हाथों में हाथ डाले एफिल टावर के नीचे एक स्थान पर पहुंचे, जहां उनके समर्थक मौजूद थे. इस दौरान यूरोपीय संघ का गीत बजाया गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें