Top Recommended Stories

World Hindi News: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आदेश, आज से नीदरलैंड को नहीं होगी गैस की आपूर्ति

World Hindi News: दरअसल रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 31 मार्च को 'अमित्र' देशों और क्षेत्रों के साथ प्राकृतिक गैस व्यापार के संबंध में नए नियमों पर एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए. डिक्री के अनुसार यदि इन खरीदारों ने रूबल में भुगतान करने से इनकार कर दिया तो मौजूदा अनुबंधों को रोक दिया जाएगा.

Updated: May 31, 2022 9:39 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

Russian President Vladimir Putin
Russian President Vladimir Putin

World Hindi News: रूस के गैजप्रोम एक्सपोर्ट ने कहा है कि वह नीदरलैंड ऊर्जा कंपनी गैसटेरा को रूबल में भुगतान करने से इनकार करने के कारण मंगलवार से गैस की आपूर्ति रोक देगा. स्थानीय मीडिया ने सोमवार को गैजप्रोम एक्सपोर्ट का हवाला देते हुए बताया, ‘सोमवार को कार्य दिवस के अंत तक (अनुबंध में उल्लिखित भुगतान की समय सीमा), गैजप्रोम एक्सपोर्ट को अप्रैल में आपूर्ति की गई गैस के लिए गैसटेरा से कोई भुगतान नहीं मिला.’

Also Read:

आज से आपूर्ति रोक देगा रूस

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार गैसटेरा ने घोषणा की कि वह आपूर्ति की गई गैस के लिए रूबल में भुगतान करने का इरादा नहीं रखता है, जिसके बाद गैजप्रोम ने कहा कि यह 31 मई यानी आज से डिलीवरी को निलंबित कर देगा, जब तक कि मार्च से रूसी राष्ट्रपति के आदेश के अनुसार भुगतान नहीं किया जाता है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने किए नए निमयों पर हस्ताक्षर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 31 मार्च को ‘अमित्र’ देशों और क्षेत्रों के साथ प्राकृतिक गैस व्यापार के संबंध में नए नियमों पर एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए. डिक्री के अनुसार यदि इन खरीदारों ने रूबल में भुगतान करने से इनकार कर दिया तो मौजूदा अनुबंधों को रोक दिया जाएगा. (IANS Hindi)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें