
Russia-Ukraine Crisis: NATO की रूस को दो टूक- यूक्रेन से तुरंत वापस बुलाए सेना, अंतरराष्ट्रीय कानून का करें सम्मान
Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के बाद NATO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (NATO Secretary-General Jens Stoltenberg) ने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा.

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनातनी अब युद्ध में बदल गया है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के बाद NATO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (NATO Secretary-General Jens Stoltenberg) ने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा. NATO ने रूस से जल्द से सैन्य कार्रवाई को रोकने को कहा और यूक्रेन से सेना को वापस बुलाने की हिदायत भी दी. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा. दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी.
Also Read:
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
- रूसी फाइटर जेट से टक्कर के बाद समुद्र में गिरा अमेरिकी ड्रोन, US ने जताई कड़ी नाराजगी तो रूस से मिला ये जवाब; यूक्रेन युद्ध के बीच बढ़ा तनाव
- क्या भारत की यात्रा कर सकते हैं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन? रूस ने कही ये बात
NATO stands in solidarity with Ukraine. NATO allies are imposing severe costs on Russia for their reckless invasion of Ukraine. NATO allies in close coordination with EU & other partners all over the world are now imposing severe economic sanctions on Russia: NATO Secy-Gen pic.twitter.com/OCNFedQEPY
— ANI (@ANI) February 24, 2022
नाटो महासचिव ने कहा कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक जेट हाई अलर्ट पर हैं जबकि उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज तैनात हैं. गठबंधन को आक्रामकता से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आगे क्या करना है यह तय करने के लिए कल नाटो नेताओं की बैठक होगी.
NATO condemns Russia's invasion of Ukraine in the strongest terms. We call on Russia to immediately seize its military action & withdraw from Ukraine: NATO Secretary-General Jens Stoltenberg pic.twitter.com/jCEmUVjt31
— ANI (@ANI) February 24, 2022
उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता तय करने के लिए कल नाटों के नेता मिलेंगे. NATO महासचिव ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोप्ट के मुताबिक हमले में यूक्रेन के 40 से ज्यादा सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत हो गई है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं हैं. हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ सभी राजनयिक संबंधों को तोड़ने की घोषणा की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया.
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/c8tlfPwybrk” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
उधर अपने अभियान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’ कीव (यूक्रेन की राजधानी), खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. यूक्रेन के सीमा रक्षकों द्वारा इस संबंध में तस्वीरें एवं वीडियो जारी किए गए और कहा गया कि रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल हुए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें