Top Recommended Stories

Russia-Ukraine Crisis: NATO की रूस को दो टूक- यूक्रेन से तुरंत वापस बुलाए सेना, अंतरराष्ट्रीय कानून का करें सम्मान

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के बाद NATO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (NATO Secretary-General Jens Stoltenberg) ने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा.

Published: February 24, 2022 5:16 PM IST

By Parinay Kumar

Ukraine, russia, ukraine russia conflict, ukraine russia crisis, russia ukraine crisis, russia attacks ukraine, russia invasion, ukraine, russia, indian citizens stranded, indian students stranded ukraine, indians in ukraine, russia ukraine conflict, kyiv, indian embassy kyiv, indian embassy ukraine
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy had announced several hours earlier on Thursday that Russian forces were trying to seize the Chernobyl nuclear plant.

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनातनी अब युद्ध में बदल गया है. रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के बाद NATO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NATO महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग (NATO Secretary-General Jens Stoltenberg) ने रूस को अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करने को कहा. NATO ने रूस से जल्द से सैन्य कार्रवाई को रोकने को कहा और यूक्रेन से सेना को वापस बुलाने की हिदायत भी दी. जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि लोकतंत्र हमेशा निरंकुशता पर हावी रहेगा. दमन पर हमेशा स्वतंत्रता की जीत होगी.

Also Read:

नाटो महासचिव ने कहा कि हमारे पास अपने हवाई क्षेत्र की रक्षा करने के लिए 100 से अधिक जेट हाई अलर्ट पर हैं जबकि उत्तर से भूमध्य सागर तक समुद्र में 120 से अधिक जहाज तैनात हैं. गठबंधन को आक्रामकता से बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे. आगे क्‍या करना है यह तय करने के लिए कल नाटो नेताओं की बैठक होगी.

उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता तय करने के लिए कल नाटों के नेता मिलेंगे. NATO महासचिव ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं.

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोप्ट के मुताबिक हमले में यूक्रेन के 40 से ज्यादा सैनिकों और 10 नागरिकों की मौत हो गई है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइलें दागीं हैं. हमले के बाद यूक्रेन ने रूस के साथ सभी राजनयिक संबंधों को तोड़ने की घोषणा की. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया.

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/c8tlfPwybrk” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

उधर अपने अभियान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा एवं प्रतिबंधों को नजरंदाज करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ‘ऐसे परिणाम होंगे, जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’ कीव (यूक्रेन की राजधानी), खार्कीव, ओडेसा और यूक्रेन के अन्य शहरों में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई. यूक्रेन के सीमा रक्षकों द्वारा इस संबंध में तस्वीरें एवं वीडियो जारी किए गए और कहा गया कि रूसी सैन्य वाहन क्रीमिया से यूक्रेन में दाखिल हुए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 5:16 PM IST