Top Recommended Stories

live

Russia Ukraine Crisis Highlights: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को फुटबॉल वर्ल्ड कप से किया गया बाहर

Russia Ukraine Crisis Highlights: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने वार्ता के लिए सोमवार को मुलाकात की. रूस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई छेड़ रखी है लेकिन उसे अप्रत्याशित कड़े विरोध से जूझना पड़ रहा है.

Updated: February 28, 2022 11:47 PM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Nitesh Srivastava

Ukraine-Russia Conflict Live Update
Ukraine-Russia Conflict Live Update

Ukraine Russia Crisis: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने वार्ता के लिए सोमवार को मुलाकात की. रूस ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में जमीन पर सबसे बड़ी लड़ाई छेड़ रखी है लेकिन उसे अप्रत्याशित कड़े विरोध से जूझना पड़ रहा है. कीव में सोमवार को तनावपूर्ण शांति रही लेकिन पूर्वी यूक्रेन के शहरों में धमाकों एवं गोलीबारी सुनाई दी। दहशत के मारे यूक्रेनी परिवार आश्रयों व बेसमेंट में सिमटे रहे. यूक्रेन के सैनिकों के पास हथियारों की संख्या भले ही कम हो, लेकिन दृढ इरादों से लबरेज इन सैनिकों ने, कम से कम फिलहाल, राजधानी कीव और अन्य प्रमुख शहरों में रूसी सैनिकों की रफ्तार थाम ली है. यूक्रेनी सैनिकों से मिल रहे कड़े प्रतिरोध और विनाशकारी प्रतिबंधों से तिलमिलाए रूसी राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन ने रूस के परमाणु बलों को हाईअलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.

Also Read:

युद्ध में अभी तक 352 लोगों की मौत: यूक्रेन

यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस के हमले में अभी तक 14 बच्चों समेत यूक्रेन के 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 116 बच्चों समेत 1,684 लोग घायल हुए हैं. मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कितने जवान हताहत हुए हैं. रूस ने दावा किया है कि उसके बल केवल यूक्रेन के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं और यूक्रेन के आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है.

कीव अभी भी यूक्रेन की सेना के नियंत्रण में हैं: अधिकारी

कीव अभी भी यूक्रेन सेना के नियंत्रण में है. ये बयान कीव शहर के राज्य प्रशासन ने दिया. प्रशासन के पहले उप प्रमुख मायकोला पोवोरोजि़्नक ने कहा, “कीव में स्थिति शांत है, राजधानी पूरी तरह से यूक्रेन की सेना और रक्षा द्वारा नियंत्रित है. शनिवार शाम को तोड़फोड़ करने वाले समूहों के साथ कई झड़पें हुई.” सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि यूक्रेन की सरकार द्वारा संचालित यूक्रिनफॉर्म समाचार एजेंसी के अनुसार, यहां सोमवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लागू है और विशेष पास के बिना निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है.

Live Updates

  • 11:26 PM IST

    यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को फुटबॉल वर्ल्ड कप से किया गया बाहर.

  • 10:50 PM IST

    यूक्रेन की राजधानी कीव में एक के बाद एक कई धमाकों की गूंज सुनाई दे दरी है.

  • 10:07 PM IST

    यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस ने अपने सभी लोगों को विदेश में पैसा ट्रांसफर करने पर लगाई रोक.
  • 9:26 PM IST

    रूस के हमले में अब तक 352 लोगों की मौत- यूक्रेन

  • 8:37 PM IST
    यूक्रेन संकट पर UNGC का विशेष सत्र शुरू.


  • 7:26 PM IST
    रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी समेत 36 देशों के लिए बंद किया एयरस्पेस

  • 7:23 PM IST

    प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी ही देर में यूक्रेन संकट पर हाईलेवल मीटिंग करेंगे..

  • 5:52 PM IST

    यूक्रेन से निकाले गए 1,396 भारतीयों को अब तक 6 उड़ानों से वापस स्वदेश लाया गया है.
  • 5:34 PM IST

    संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह रूस द्वारा आक्रमण किए जाने के बाद पांच लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. संयुक्‍त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायोग (यूएनएचसीआर) प्रमुख फिलिपो ग्रांडी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
  • 5:03 PM IST

    यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अंतरराष्ट्रीय सेना बनाने का ऐलान किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 28, 2022 9:29 AM IST

Updated Date: February 28, 2022 11:47 PM IST