Top Recommended Stories

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन ने खटखटाया ICJ का दरवाजा, नरसंहार के लिए ठहराया जिम्मेदार

Russia Ukraine War 27 Feb Latest Update: यूक्रेन ने रूस के खिलाफ हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का दरवाजा खटखटाया है. यूक्रेन ने देश में नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है.

Published: February 27, 2022 5:14 PM IST

By Parinay Kumar

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ यूक्रेन ने खटखटाया ICJ का दरवाजा, नरसंहार के लिए ठहराया जिम्मेदार
ukraine russia war live update

Russia Ukraine War 27 Feb Latest Update: यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार चौथे दिन भी जारी है. रूसी सेना खारकीव में घुस गई है और कीव में दाखिल होने की उसकी कोशिश लगातार जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी इस बात को लेकर चिंता जताई है कि जल्द ही रूस राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है. इन सबके बीच यूक्रेन ने रूस के खिलाफ हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का दरवाजा खटखटाया है. यूक्रेन ने देश में नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. ICJ में यूक्रेन उसे युद्ध अपराध और अन्य तरह के गंभीर आरोपों के तहत जवाबदेह ठहराने की कोशिश करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन ICJ को सौंप दिया है.

Also Read:

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, ‘हम रूस को सैन्य गतिविधि को अब बंद करने का आदेश देने के लिए एक तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले सप्ताह परीक्षण शुरू होने की उम्मीद करते हैं.

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनके देश पर आक्रमण के चलते रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर दिया जाना चाहिए. जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नरसंहार की दिशा में उठा गया कदम है. उन्होंने कहा, ‘रूस ने बुराई का रास्ता चुना है और दुनिया को उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देना चाहिए.’ रूस सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से एक है, जिसके चलते उसके पास प्रस्तावों को वीटो करने की शक्ति है.

जेलेंस्की ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध अधिकरण को यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमलों की जांच करनी चाहिए. उन्होंने रूसी आक्रमण को ‘राज्य प्रायोजित आतंकवाद’ करार दिया. उन्होंने रूस के इन दावों को झूठा बताया कि वह आम आबादी वाले इलाकों को निशाना नहीं बना रहा.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 5:14 PM IST