
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने खारकीव से रूसी सेना को खदेड़ा, गवर्नर का बड़ा दावा
Russia Ukraine War Latest Update: यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि शहर पर फिर से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया है.

Russia Ukraine War Latest Update: यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार चौथे दिन भी जारी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल होने की लगातार कोशिश कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि रूसी सेना कीव से अब महज 30 किलोमीटर दूर ही रह गई है. इन सबके बीच यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि शहर पर फिर से यूक्रेनी सेना ने कब्जा कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि खारकीव के गवर्नर ने दावा किया है कि रूसी सैनिक टैंक और अपने वाहन छोड़कर भाग रहे हैं. मालूम हो कि रूसी सेना ने आज सुबह की खारकीव पर कब्जा किया था.
Also Read:
- यूक्रेन युद्ध में रूस के वैगनर समूह के 30 हजार से अधिक भाड़े के सैनिक हुए हताहत, अमेरिका ने किया दावा
- ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं से मिले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, रूस के खिलाफ युद्ध में मांगी मदद
- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटेन में सांसदों को किया संबोधित, समर्थन के लिए जताया आभार
Ukrainian forces have secured full control of Kharkiv following street fighting with Russian troops in the country's second-biggest city, reports AFP quoting local governor
— ANI (@ANI) February 27, 2022
उधर, यूक्रेन ने रूस के खिलाफ हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) का दरवाजा खटखटाया है. यूक्रेन ने देश में नरसंहार के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है. ICJ में यूक्रेन उसे युद्ध अपराध और अन्य तरह के गंभीर आरोपों के तहत जवाबदेह ठहराने की कोशिश करेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन ICJ को सौंप दिया है.
Ukraine has submitted its application against Russia to the ICJ. Russia must be held accountable for manipulating the notion of genocide to justify aggression. We request an urgent decision ordering Russia to cease military activity now and expect trials to start next week.
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) February 27, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, ‘हम रूस को सैन्य गतिविधि को अब बंद करने का आदेश देने के लिए एक तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले सप्ताह परीक्षण शुरू होने की उम्मीद करते हैं.
वहीं, बमबारी के डर से बच्चों समेत लोगों ने बंकरों और भूमिगत मेट्रो स्टेशनों, अन्य जगहों पर पनाह ली हुई है. सरकार ने लोगों को सड़कों से दूर रखने के लिए 39 घंटे का कर्फ्यू लगा रखा है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी अंतिम योजनाओं का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पश्चिमी देशों के अधिकारियों का मानना है कि वह यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकने और वहां अपनी पसंद की सरकार स्थापित करना चाहते हैं. अधिकारियों का कहना है कि पुतिन यूरोप के मानचित्र को फिर से तैयार करने और रूस के प्रभाव को फिर से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
यूक्रेन की सहायता के लिए अमेरिका ने टैंक-रोधी हथियारों, बख्तरबंद और छोटे हथियारों सहित यूक्रेन को अतिरिक्त 35 करोड़ डॉलर देने का वचन दिया. जर्मनी ने कहा कि है वह यूक्रेन को मिसाइल और टैंक रोधी हथियार भेजेगा तथा रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर देगा. अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने ‘चिह्नित’ किए गए रूसी बैंकों को स्विफ्ट वैश्विक वित्तीय प्रणाली से प्रतिबंधित करने पर सहमति व्यक्त की है. इस प्रणाली के जरिए दुनिया भर में 11,000 से अधिक बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से धन स्थानांतरित होता है.
अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने कहा कि उनकी स्पेसएक्स कंपनी की स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवा अब यूक्रेन में ‘सक्रिय’ है. मस्क ने यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन (ट्रांसफॉर्मेशन) मंत्री के एक ट्वीट के जवाब में यह घोषणा की. मंत्री ने कहा था कि मस्क ‘मंगल ग्रह का उपनिवेश’ करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि रूस यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. मंत्री ने मस्क से उनके देश को स्टारलिंक स्टेशन से जोड़ने का आह्वान किया था.
(इनपुट: ANI, भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें