
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Russia Ukraine War Latest Update: यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी जारी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल होने की कोशिश में है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि रूसी सेना कीव से अब महज 30 किलोमीटर दूर ही रह गई है. इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी AFP ने राष्ट्रपति जलेंस्की के हवाले से बताया कि यूक्रेन बेलारूस बॉर्डर पर रूस से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बेलारूस में नहीं, बल्कि इसके बॉर्डर पर मीटिंग करने के लिए राजी हुए हैं. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेवेंस्की ने रूस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया था. उन्होंने सवाल उठाया था कि आखिर उस देश में वार्ता कैसे हो सकती है, जहां से उन पर हमला किया गया हो?
Ukraine says it will hold talks with Russia at its border with Belarus -near the Chernobyl exclusion zone – after a phone call between President Volodymyr Zelensky and Belarusian leader Alexander Lukashenko: AFP pic.twitter.com/aQtEVUGF45
— ANI (@ANI) February 27, 2022
यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘आक्रामक बयान’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उनपर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. क्रेमलिन ने यह बात कही. क्रेमलिन ने बताया कि बेनेट ने रविवार को फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि इजराइल मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. उसने यह नहीं बताया कि रूसी नेता ने उनकी पेशकश स्वीकार की या नहीं.
क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने बेनेट से कहा कि रूस से यूक्रेन के अधिकारियों के साथ शांतिवार्ता करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गोमेल भेजा गया है लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने आने से इनकार कर दिया. यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस के कदम को एक ‘चाल’ करार देते हुए कहा कि उनका देश बेलारूस में बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.
(इनपुट: ANI)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें