Top Recommended Stories

Russia Ukraine Clash: रूस से बातचीत को तैयार यूक्रेन, बेलारूस बॉर्डर पर मीटिंग को राजी हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की

Russia Ukraine War Latest Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी AFP ने राष्ट्रपति जलेंस्की के हवाले से बताया कि यूक्रेन बेलारूस बॉर्डर पर रूस से बातचीत के लिए तैयार हो गया है.

Published: February 27, 2022 8:10 PM IST

By Parinay Kumar

Russia Ukraine Clash: रूस से बातचीत को तैयार यूक्रेन, बेलारूस बॉर्डर पर मीटिंग को राजी हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की
Ukrainian authorities say that Russian troops have entered Ukraine’s second-largest city of Kharkiv (Image: AP)

Russia Ukraine War Latest Update: यूक्रेन पर रूस का हमला चौथे दिन भी जारी है. रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल होने की कोशिश में है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि रूसी सेना कीव से अब महज 30 किलोमीटर दूर ही रह गई है. इन सबके बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी AFP ने राष्ट्रपति जलेंस्की के हवाले से बताया कि यूक्रेन बेलारूस बॉर्डर पर रूस से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बेलारूस में नहीं, बल्कि इसके बॉर्डर पर मीटिंग करने के लिए राजी हुए हैं. इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेवेंस्की ने रूस के साथ बातचीत से इनकार कर दिया था. उन्होंने सवाल उठाया था कि आखिर उस देश में वार्ता कैसे हो सकती है, जहां से उन पर हमला किया गया हो?

Also Read:

पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को ‘अलर्ट’ पर रहने का दिया आदेश

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘आक्रामक बयान’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उनपर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’

इजरायइल ने मध्यस्थता की पेशकश की

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने यूक्रेन में लड़ाई खत्म करने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की है. क्रेमलिन ने यह बात कही. क्रेमलिन ने बताया कि बेनेट ने रविवार को फोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि इजराइल मध्यस्थ की भूमिका निभाने को तैयार है. उसने यह नहीं बताया कि रूसी नेता ने उनकी पेशकश स्वीकार की या नहीं.

क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन ने बेनेट से कहा कि रूस से यूक्रेन के अधिकारियों के साथ शांतिवार्ता करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल गोमेल भेजा गया है लेकिन यूक्रेन के अधिकारियों ने आने से इनकार कर दिया. यूक्रेन के अधिकारियों ने रूस के कदम को एक ‘चाल’ करार देते हुए कहा कि उनका देश बेलारूस में बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.