
Ukraine से भारतीयों को लाने के लिए IAF के हैवी विमानों का बेड़ा स्टैंडबाय पर, 4 देशों की सीमाओं से निकाले जा रहे छात्र
भारत यूक्रेन में फंसे नागरिकों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं के जरिए निकालने के काम पर लगा हुआ है

Russia-Ukraine Crisis: भारत यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को जमीन के रास्ते निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं के जरिये निकाल है. यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना के भारी-भरकम परिवहन विमान का बेड़ा स्टैंडबाय पर हैं. इस बीच आज दोपहर करीब 470 स्टूडेंट यूक्रेन से निकलकर पोरबने-साइरेट सीमा के माध्यम से रोमानिया में प्रवेश करेंगे. इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से निकाले गए लोगों का पहला जत्था सुसेवा सीमा पार से रोमानिया पहुंचा है. सुसेवा में हमारी टीम अब भारत की अपनी आगे की यात्रा के लिए बुखारेस्ट की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी.
Also Read:
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि हम सीमा पर स्थित भारतीयों निकालने के लिए पड़ोसी देशों में ले जा रहे हैं. भारतीय छात्रों का पहला जत्था चेर्नित्सि से यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हुआ. MEA कैंप कार्यालय अब पश्चिमी यूक्रेन के ल्वीव और चेर्नित्सि शहरों में कार्यारत हैं. रूसी भाषी अधिकारियों को इन कैंपों में भेजा जा रहा है.
IAF heavy-lift transport aircraft fleet on stand by for evacuating Indian nationals from Ukraine
Read @ANI Story | https://t.co/kRe2wWZi44#Ukraine #UkraineCrisis #IndianAirForce pic.twitter.com/XC1ebc9DVO — ANI Digital (@ani_digital) February 25, 2022
इस बीच यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बीच रूस के राजनयिक सूत्रों ने शुक्रवार को, पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को शांत रहने और यथास्थान रहने की सलाह दी.
दरअसल, रूसी हमले के बाद यूक्रेन की सरकार ने देश की वायुसीमा बंद कर दी है इसलिए भारत अपने नागरिकों को जमीन के रास्ते निकालने के लिए हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से लगती यूक्रेन की सीमाओं के जरिये प्रयास कर रहा है. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यूक्रेन में लगभग 20 हजार भारतीय हैं और उनमें से लगभग चार हजार लोग बीते कुछ दिनों में भारत लौट चुके हैं.
#WATCH The first batch of evacuees from Ukraine reach Romania via the Suceava border crossing. Our team at Suceava will now facilitate travel to Bucharest for their onward journey to India: MEA Spokesperson Arindam Bagchi
(Source: Arindam Bagchi’s Twitter handle) pic.twitter.com/c4uevDh68l — ANI (@ANI) February 25, 2022
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लविव में स्थित डेनलो हेलितस्की मेडिकल विश्वविद्यालय के लगभग 40 भारतीय छात्रों का एक समूह निकासी के लिए यूक्रेन-पोलैंड सीमा की ओर बढ़ रहा है. उन्हें एक कॉलेज बस ने सीमा से लगभग 8 किलोमीटर दूर छोड़ा है.
Latest advisory for Indians in Ukraine desiring to be evacuated via Poland: Embassy of India in Poland and Lithuania pic.twitter.com/uZ3w4tWTDG
— ANI (@ANI) February 25, 2022
बता दें कि यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं. रोमानियाई सीमा जांच चौकी से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है और सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं. वहीं, कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं.
Today afternoon more than 470 students will exit Ukraine & enter Romania through Porubne-Siret Border. We’re moving Indians located at the border to neighbouring countries for onward evacuation.Efforts underway to relocate Indians coming from hinterland: Indian Embassy in Ukraine pic.twitter.com/OUUTdjSO74
— ANI (@ANI) February 25, 2022
एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा
एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजेगा. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने ने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके.
कल यूक्रेन ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था
बता दें कि बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट से परिचालित की जा रही हैं. अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की एक उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से रात के करीब नौ बजे रवाना हो रही है, जबकि दूसरी उड़ान रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी. अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की दोनों ही उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से भारत रवाना होंगी.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रोमानिया और हंगरी के बॉर्डर प्वाइंट्स पर पहुंचने की एडवाइजरी जारी की
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया और हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है. दूतावास ने कहा, वर्तमान में, अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है. दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है.
यूक्रेन में करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र
अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. उनमें से लगभग चार हजार लोग बीते कुछ दिनों में भारत लौट चुके हैं दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में), अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है. दूतावास ने कहा है, भारतीय ध्वज का (कागज पर) प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों और बसों पर उन्हें चिपका दें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें