
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Russia-Ukraine War LIVE Update: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 34वां दिन है. दोनों देश एक-दूसरे पर बमबारी कर रहे हैं. युद्ध विराम को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं युद्ध विराम के लिए तैयार हूं. बता दें कि तुर्की के इंस्तांबुल में आज रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होने वाली है. इस वार्ता पर सबकी नजरें रहेंगी. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि-कह दो उन्हें, मैं उन्हें बर्बाद कर दूंगा. वहीं, अबतक के जारी आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन के शहर मारियूपोल में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत की बात कही जा रही है. वहीं, यूक्रेन का दावा है कि- आठ रूसी फाइटर प्लेन उसने ध्वस्त कर दिए हैं.
War in Ukraine: Latest developments.
– Irpin recaptured
– 5,000 dead in Mariupol
– Poisoning report
– Wagner Group mercenaries in Ukraine: UK https://t.co/WADxy5enqr pic.twitter.com/PmZ2HWQihe— AFP News Agency (@AFP) March 29, 2022
इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि रूस यूक्रेन में केमिकल अटैक शुरू कर चुका है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रसिद्ध यूरोपीय फुटबॉल क्लब चेल्सी एफसी के मालिक रोमन अब्रामोविच मार्च की शुरुआत में यूक्रेन के शांति वार्ताकारों के साथ राजधानी कीव में बैठक करने आए थे. इस दौरान उन पर और यूक्रेनी वार्ताकारों के ऊपर पॉयजन अटैक हुआ है.
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने एक इंटरव्यू में सोमवार को कहा कि रूस केवल तभी परमाणु बम का इस्तेमाल करेगा जब उनके देश के अस्तित्व पर खतरा आएगा न कि यूक्रेन में जारी संघर्ष के नतीजों को देखते हुए. पेस्कोव ने कहा, ‘यूक्रेन में जारी अभियान का कोई भी परिणाम निकले, निश्चित रूप से यह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का एक कारण नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हमारी एक सुरक्षा नीति है.
यूक्रेन में आज सुबह से ही सायरन की आवाजें गूंज रही हैं. सुबह से ही हवाई हमले भी जारी हैं. बता दें कि आज ही यूक्रेनी और रूसी वार्ताकार आमने-सामने बातचीत के लिए तुर्की में मिलने के लिए तैयार थे. यूक्रेन लगातार कीव क्षेत्र या संप्रभुता से समझौता किए बिना युद्धविराम की मांग कर रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर से विवादित टिप्पणी की है, जिसमें बाइडेन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘सत्ता में नहीं रह सकते’ ये उनकी अब तक की सबसे गंभीर टिप्पणी हो सकती है.द टाइम्स, यूके ने यह जानकारी दी है. द टाइम्स ने बताया कि वारसॉ में अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी पर मास्को से कड़ी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि यूक्रेन संकट पर यह उनकी पहली गलती नहीं है. इसके साथ ही रूस के खिलाफ यूरोपीय सहयोगियों की रैली की भी निंदा की गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन की पुतिन के बारे में अपमानजनक टिप्पणी उनके राष्ट्रपति करियर का सबसे बड़ा गलत कदम हो सकता है. इससे पहले, लगभग 40 रिपब्लिकन ने मांग की कि बाइडेन अपनी संज्ञानात्मक स्थिति की जांच कराएं और जनता के लिए परिणाम जारी करें।
रूस और यूक्रेन के वार्ताकार मंगलवार को इस्तांबुल में शुरू हो रही दो दिवसीय आमने-सामने की बातचीत में हिस्सा लेंगे. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा है कि वह मंगलवार को होने वाली वार्ता से पहले यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों से संक्षिप्त मुलाकात करेंगे. एर्दोआन ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अलग-अलग बात कर रहे हैं और दोनों नेताओं के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें