
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Russia-Ukraine War LIVE Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध का आज 35वां दिन है. तुर्की के इस्तांबुल में मंगलवार को तीन घंटे तक चली रूस और यूक्रेन के बीच बैठक में सीजफायर को लेकर बातचीत हुई. इस बैठक में बड़ी बात ये निकलकर आई है कि दोनों देश सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, मॉस्को के प्रमुख वार्ताकार ने इसके बाद भी ये स्पष्ट किया है कि कीव और उत्तरी यूक्रेन के आसपास सैन्य अभियानों को कम करने का रूस का वादा युद्धविराम नहीं है. उन्होंने कहा कि युद्धविराम के लिए औपचारिक समझौते पर बातचीत के लिए अभी लंबा वक्त लग सकता है.
वहीं, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कहा कि उसने एक रूपरेखा पेश की है जिसके तहत देश अपने आप को निष्पक्ष घोषित करेगा और अन्य देश उसकी सुरक्षा गारंटी देंगे. वार्ता के बीच रूस के उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने कहा कि रूसी सुरक्षा बल कीव और चेर्नीहीव की दिशा में सैन्य गतिविधियों में कटौती करेंगे.
क्रेमलिन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक-पुतिन ने मैक्रों से कहा, मारियुपोल में “राष्ट्रवादियों” को हथियार डाल देना चाहिए.
अमेरिकी विदेश विभाग ने यात्रा चेतावनी जारी करते हुए कहा कि मास्को “रूस में अमेरिकी नागरिकों को बाहर कर सकता है और उन्हें हिरासत में ले सकता है.”
रूसी अधिकारियों द्वारा अमेरिकी नागरिकों के उत्पीड़न की संभावना का हवाला देते हुए चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा है कि अमेरिकियों से रूस की यात्रा न करने या “तुरंत” रूस को छोड़ने का आह्वान किया गया है.
यूक्रेन के दक्षिणी शहर मायकोलाइव में मंगलवार को रूसी मिसाइल ने एक सरकारी इमारत पर हमला कर दिया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस की इस नरमी को देखकर पूछा कि क्या रूस की घोषणा वार्ता में प्रगति का संकेत है या अपना हमला जारी रखने के लिए वक्त लेने की मॉस्को की नई तरकीब है. बाइडेन ने कहा कि, ‘‘हम देखेंगे, जब तक मैं यह नहीं देख लेता कि उनके कदम क्या हैं, तब तक मैं इसके मायने नहीं निकाल सकता.’’
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें कुछ भी ऐसा दिखाई नहीं देता, जिससे महसूस हो कि वार्ता ”रचनात्मक तरीके” से आगे बढ़ रही है. उन्होंने रूसी सैन्य बलों को पीछे हटाने के संकेत को मॉस्को द्वारा लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया है. ब्लिंकन ने मोरक्को में कहा, ”एक तरफ वो है जो रूस कहता है और दूसरी तरफ, वो है जो रूस करता है और हम दूसरे हिस्से पर ध्यान केंद्रित करते हैं. रूस जो कर रहा है, वो यूक्रेन को लगातार तबाह करने वाला है.”
तुर्की के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि वार्ता में सार्थक प्रगति हुई और दोनों पक्षों ने कुछ मुद्दों पर आम सहमति जतायी है. लेकिन, एक ओर जहां वार्ता चल रही थी वहीं, रूसी सेना ने दक्षिणी बंदरगाह शहर माइकोलेव में सरकारी प्रशासन की नौ मंजिला इमारत में धमाका किया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. मलबे में और शवों की तलाश की जा रही है. यूक्रेन की सेना ने कहा कि उसने कीव और चेर्नीहीव के आसपास कुछ रूसी सैन्य बलों की वापसी देखी है.
जेलेंस्की और पुतिन के बीच हो सकती है मुलाकात
रूस और यूक्रेन के बीच हो रही बैठकों पर पुतिन सीधी नजर रख रहे थे. अब यूक्रेन ने जो प्रस्ताव रूस के सामने रखा है उस पर पुतिन राजी होते हैं तो जल्द ही जेलेंस्की और पुतिन की आमने-सामने मुलाकात भी हो सकती है. हालांकि पश्चिमी देशों और खासकर अमेरिका को इस बातचीत को संदेह की नजर से देख रहे हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें