Top Recommended Stories

Russia-Ukraine War LIVE Update: 36वें दिन जारी है महायुद्ध, अमेरिका ने कहा-यूक्रेन पर हमला है रूस की बहुत बड़ी भूल

रूस और यूक्रेन के बीच महायुद्ध का आज 36वां दिन है. इस बीच पेंटागन ने जानकारी दी है कि रूसी सेना चेर्नोबिल से हट रही है. वहीं, अमेरिका ने कहा है कि वो यूक्रेन को हरसंभव मदद करता रहेगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे रूस की किसी बात पर अबतक भरोसा नहीं, जानिए युद्ध से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स....

Updated: March 31, 2022 3:38 PM IST

By Kajal Kumari

Russia-Ukraine War LIVE Update: 36वें दिन जारी है महायुद्ध, अमेरिका ने कहा-यूक्रेन पर हमला है रूस की बहुत बड़ी भूल
russia ukraiane us

Russia-Ukraine War LIVE Update: रूस और यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध का आज 36वां दिन है. दोनों देशों के बीच हुई शांतिवार्ता के बाद भी रूस के सख्त तेवर में कोई कमी नहीं आई है. रूस ने पीछे हटने का वादा करके भी रातभर यूक्रेन के चेर्नीहीव शहर में बमों की बरसात करता रहा. शहर के मेयर ने कहा-रूस के हमले में तेजी आई है. रातभर रूसी सैनिकों ने बमबारी की है. बता दें कि मंगलवार को रूस के उपरक्षामंत्री ने हमले करने की बात कही थी. यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ का कहना है कि रूसी सैनिकों की वापसी की बात गुमराह करने के लिए की गई है. इसका उद्देश्य यूक्रेन के सैन्य नेतृत्व को गुमराह करना है.

Also Read:

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी कहा है कि युद्धविराम को लेकर सार्थक बातचीत हुई है, लेकिन रूस पर हम अभी भरोसा नहीं कर सकते हैं. इस बीच अमेरिका ने भी कहा है कि वो यूक्रेन को मदद करना जारी रखेगा.

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में कीव के आसपास के इलाके में तैनात कुछ रूसी सैनिक उत्तर की ओर या बेलारूस की तरफ जाते हुए दिखे हैं. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका इसे रूसी सेना की मौजूदगी में कमी के तौर पर नहीं देखता, बल्कि रूस अपने सैनिकों को नए सिरे से अन्य स्थानों पर तैनाती की रणनीति अपना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह नहीं पता कि ये सैनिक कहां जा रहे हैं.’’

यूक्रेन की सेना ने खार्किव के बाहर प्रमुख सड़क पर फिर से कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के सैनिक खार्किव के पूर्वी बाहरी इलाके में गश्त करते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि यूक्रेन के दूसरे शहर पर रूस की पकड़ ढीली होती जा रही है.इसके साथ ही यूक्रेनी  सेना ने राजमार्ग के एक हिस्से पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

LIVE UPDATES

अमेरिका ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का यूक्रेन पर आक्रमण कररना एक ‘रणनीतिक भूल’ साबित हुई है.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज भारत पहुंचेंगे, अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान कल दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

ब्रिटेन के विदेश सचिव भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ रूस-यूक्रेन संकट पर चर्चा करेंगे.

मास्को से रूसी मंत्रालय ने बयान दिया है कि रूसी सेना ने नागरिकों को निकालने के लिए गुरुवार को मारियुपोल में युद्धविराम की घोषणा की है.

यूक्रेन की सेना ने खार्किव के बाहर एक राजमार्ग से रूसी सैनिकों को भगा दिया है.

रूस के संकेत के बावजूद यूक्रेन में अभी भी संघर्ष चल रहा है कि वह इसे कम करने की योजना बना रहा है.

वहीं, स्केलबैक के रूसी दावों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा है कि ‘हम किसी पर विश्वास नहीं कर सकते हैं.’

ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी शक्तियों को रूस के चारों ओर आर्थिक शिकंजा कसना चाहिए जब तक कि वह यूक्रेन से अपने सभी सैनिकों को वापस नहीं ले लेता.

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने नॉर्वे से यूक्रेन, यूरोपीय संघ को अधिक ऊर्जा की आपूर्ति करने का आग्रह किया.

पुतिन ने स्कोल्ज़ से कहा कि गैस भुगतान यूरो में जारी रह सकता है.

फ्रांस के विदेश मंत्री ने कहा कि मैं रूस-यूक्रेन वार्ता में ‘कोई सफलता नहीं’ देख रहा हूं.

व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइडेन और जेलेंस्की ने बात की है, ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी सेना की मदद के लिए ‘अतिरिक्त क्षमताओं’ पर चर्चा की है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.