
Russia-Ukraine War LIVE Updates: रूस-यूक्रेन के बीच जारी है युद्ध, कीव एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, कई इमारतों को नुकसान
रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेनेंस्की ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वो कीव में ही हैं और यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि हम कीव को किसी हाल में खोना नहीं चाहते. शनिवार को भी सुबह से कीव के आसपास के इलाकों धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है. देखें धमाकों का वीडियो...

Russia-Ukraine War LIVE Updates: यूक्रेन और रूस के बीच आज तीसरे दिन भी युद्ध जारी है. यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी सैनिकों के निशाने पर है. शनिवार की सुबह-सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ रूसी हमला जारी है, जिसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें गोलीबारी की आवाज साफ सुनी जा सकती है. यूक्रेन ने दावा किया है कि, दुश्मन रूस ने राजधानी कीव के डैम नष्ट करने की कोशिश की है. वहीं कीव एयरपोर्ट के पास बड़े धमाके की खबर है जिससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि हमें पश्चिमी देश हथियार भेज रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने देश छोड़ने की अमेरिका के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था-हम लड़ेंगे, हमें हथियार चाहिए. इससे पहले भी जेलेंस्की ने एक भावुक ट्वीट करते हुए ये भी कहा था कि पूरे विश्व समुदाय ने उन्हें ये जंग लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया है.
Also Read:
- Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को बिजली ग्रिड से फिर जोड़ा गया, रूसी मिसाइल हमले में पहुंचा था नुकसान
- रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन G20 देशों की मीटिंग शामिल होने दिल्ली आए
- Russia Ukraine War: पावरफुल रूस के सामने कैसे यूक्रेन एक साल से लड़ रहा जंग, भारत किसके साथ? जानें युद्ध में अब तक क्या हुआ
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि तीन दिनों के युद्ध में उनके 137 सैनिकों ने जान गंवाए हैं. इनमें 10 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. साथ ही यूक्रेन का दावा है कि उन्होंने रूस के कम से कम 80 टैंक, 516 बख्तरबंद गाड़ियां, 7 हेलिकॉप्टर, 10 एयरक्रॉफ्ट, और 20 क्रूज मिसाइलों को नष्ट कर दिया है और 1000 से ज्यादा रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उन्होंने यूक्रेन के 211 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है.
#WATCH A residential building in Kyiv, Ukraine was struck by a missile earlier today. An adviser to the Interior Minister said that no one was killed: Reuters
(Video source: Reuters) pic.twitter.com/7FjHpQf0iD — ANI (@ANI) February 26, 2022
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने रूस की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि, “यूरोप में युद्ध वापस आ गया है, इसे राष्ट्रपति पुतिन ने एकतरफा चुना था.”
वहीं पोलैंड ने रूस के खिलाफ 2022 विश्व कप प्ले-ऑफ खेलने से इनकार कर दिया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया कि “रूसी सैनिकों ने कीव में जमीनी हमला किया, मिसाइलों से हमला किया और आवासीय हमले पर मिसाइल दागा है.
वहीं, रूस ने अपने ऊपर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर फ्रेंच गुयाना से अंतरिक्ष प्रक्षेपण को निलंबित कर दिया है और अपने तकनीकी कर्मियों को वापस बुला रहा है.”
रूस के संचार नियामक ने मीडिया से यूक्रेन पर मास्को के हमले को “हमला, आक्रमण या युद्ध की घोषणा” के रूप में वर्णित करने वाली रिपोर्टों को हटाने का आग्रह किया है.
एक बयान में, रोस्कोम्नाडज़ोर ने रूसी सेना और नागरिक मौतों द्वारा यूक्रेनी शहरों की गोलाबारी पर “अविश्वसनीय सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण असत्य जानकारी” फैलाने के लिए टेलीविजन चैनल डोज़हद और मॉस्को रेडियो के इको सहित कई स्वतंत्र मीडिया आउटलेट्स पर आरोप लगाया है.
राजधानी कीव के आसपास आज सुबह भीषण गोलीबारी हुई है जिसमें फाइटर प्लेन की आवाजें भी साफ सुनाई पड़ रही हैं, सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. आज सुबह हुए हमले का ये वीडियो बीएनओ न्यूज ने जारी किया है.
WATCH: Heavy gunfire heard in central Kyiv pic.twitter.com/wEGFy8mPVV
— BNO News (@BNONews) February 26, 2022
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा-राजधानी कीव को हम नहीं खो सकते
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार की रात कीव में अपना और अपनी टीम का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने रूस की इस गलत जानकारी का खंडन किया और कहा कि ये अफवाह फैलायी जा रही है कि वह अपने देश का बचाव करने के बजाय अपने देश से भाग गये हैं. इस वीडियो में, राष्ट्रपति ने कहा कि, “हम कीव में हैं और कीव पर हमारा विशेष ध्यान है- हम अपनी राजधानी को नहीं खो सकते … रूस के हमले का हम जवाब देंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें