Top Recommended Stories

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बहादुर सैनिक की देशभक्ति को सलाम, रूसी टैंकों को रोकने के लिए खुद को बम से उड़ाया

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में यूक्रेन के एक बहादुर सैनिक की काफी तारीफ हो रही है. उसकी देशभक्ति को जानकर आप भी उसे सलाम करेंगे. उसने रूसी टैंकों को रोकने के लिए खुद को बम से उड़ा लिया और रूसी सैनिकों को नही घुसने दिया.

Updated: February 26, 2022 4:05 PM IST

By Kajal Kumari

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बहादुर सैनिक की देशभक्ति को सलाम, रूसी टैंकों को रोकने के लिए खुद को बम से उड़ाया
Image by Dr. Jeffrey Guterman

Russia-Ukraine War: रूसी सेना ने पिछले तीन दिनों से यूक्रेन में भयंकर तबाही मचाई हुई है. दोनों देशों के बीच के हालात नाजुक होते जा रहे हैं. सैनिकों की जान जा रही है आम नागरिक मारे जा रहे हैं. यूक्रेन की राजधानी कीव के चारों तरफ भयावह नजारा दिख रहा है. दोनों देशों के बीच जारी युद्ध में काफी जान-माल की क्षति पहुंची है. इस युद्ध एक तस्वीर ऐसी भी आई है जिसकी तारीफ की जा रही है. यूक्रेन अपने सैनिक की देशभक्ति की प्रशंसा की है. यूक्रेन ने बताया है कि उसके इस सैनिक ने रूसी टैंकों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की.

Also Read:

सैनिक ने रूसी सेना को रोकने के लिए खुद को बम से उड़ाया

जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना हेनिचेस्क ब्रिज जो एक पुल है उसकी ओर लगातार बढ़ रही थी. इसे देखकर यूक्रेन के इस सैनिक ने, जिसकी तैनाती इसी ब्रिज पर की गई थी. उसने पुल पर रूसी सैनिकों को बढ़ता देखा और जब उसे कोई उपाय समझ नहीं आया कि वो रूसी सैनिकों को कैसे अपने इलाके में बढ़ने से रोके, इस सैनिक ने पुल को ही उड़ाने का फैसला किया. लेकिन समय बहुत कम था. इसको देखते हुए सैनिक विटाली स्काकुन वोलोडिमिरोविच ( Vitaly Skakun Volodymyrovych) ने खुद को ही पुल से बांध बम से उड़ा लिया और ब्रिज पुल को ध्वस्त कर दिया.  उस सैनिक की वजह से रूसी सेना हेनिचेस्क ब्रिज के रास्ते घुस नहीं सकी.

यूक्रेन ने फेसबुक पर पोस्ट की अपने वीर सैनिक की दास्तां

यूक्रेन अपने इस वीर जवान की जमकर तारीफ कर रहा है. यूक्रेन की सेना ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने सैनिक की तारीफ की और लिखा कि, जब रूसी टैंक क्षेत्र में प्रवेश कर गए, तो मरीन बटालियन इंजीनियर वोलोडिमिरोविच को हेनिचेस्क ब्रिज (Henichesk bridge) पर तैनात किया गया था. जैसे ही रूसी सेना उसकी ओर बढ़ी, तभी उसे एहसास हुआ कि पर्याप्त समय नहीं है. इसलिए उसने खुद को उड़ा लिया और पुल को नष्ट कर दिया.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.