Top Recommended Stories

Russia Ukraine War: रंग लाई वार्ता! कीव के पास सैन्य कार्रवाई सीमित करेगा रूस, पुतिन-जेलेंस्की की मुलाकात भी संभव

रूस और यूक्रेन बीच जारी युद्ध के बीच रूस की सेना ने दावा किया है कि वार्ता में विश्वास बढ़ाने के लिए वह कीव, चेर्नीहीव के पास अभियान में मौलिक रूप से कटौती करेगी

Published: March 29, 2022 6:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Russia Ukraine War, Zelensky, Kyiv, Putin, Russia, Ukraine, Volodymyr Zelensky, Vladimir Putin,
(फाइल फोटो)

Russia Ukraine War: रूस (Russia) के हमले यूक्रेन ( Ukraine) पर लगातार 34वें दिन जारी हैं, इस बीच आज मंगलवार को रूस की ओर से एक बड़े कदम की घोषणा की गई है. यह घोषणा इस्तांबुल में यूक्रेन-रूस प्रतिनिधिमंडल ( Russia Ukraine War negotiators talks) के बीच करीब 3 घंटे तक चली शांति वार्ता की है. इसके बाद रूस की सेना ने दावा किया है कि वार्ता में विश्वास बढ़ाने के लिए वह कीव (Kyiv), चेर्नीहीव (Chernigiv) के पास अभियान में मौलिक रूप से कटौती करेगी. यूक्रेनी के मध्‍यस्‍थ का कहना है कि इस्‍तांबुल वार्ता के बाद पुतिन (Vladimir Putin) और जेलेंस्‍की (Volodymyr Zelensky) की मुलाकात हो सकती है. रूस और यूक्रेन के राष्‍ट्रपतियों की मीटिंग से पहले दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग होगी.

Also Read:

इस बीच एएफपी न्यूज एजेंसी ने व्हाइट हाउस के हवाले से कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करेंगे.

न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने ट्वीट कर बताया है कि रूसी वार्ताकार का कहना है कि यूक्रेन के साथ ‘सार्थक’ बातचीत हुई. यूक्रेन वार्ताकार का कहना है कि इस्तांबुल वार्ता के बाद पुतिन, ज़ेलेंस्की की बैठक संभव है. रूस और यूक्रेन के बीच मंगलवार को तुर्की में आमने-सामने की वार्ता शुरू हुई. इसके साथ ही उम्मीद लगायी जा रही है कि युद्ध समाप्त किए जाने पर कोई सहमति बन सकती है. यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने कहा कि इस्तांबुल में हो रही बैठक के दौरान युद्धविराम पर सहमति के साथ ही यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इससे पहले भी दोनों देशों के वार्ताकारों के बीच हुई अन्य दौर की बातचीत में भी इन मुद्दों पर जोर रहा था. हालांकि, वार्ता असफल रही थी.

वार्ता से पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि मॉस्को की मांग के अनुसार उनका देश अपनी तटस्थ स्थिति की घोषणा करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वह डोनबास प्रांत को लेकर भी समझौते पर विचार करने को तैयार हैं. हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि वार्ताकारों के बातचीत के लिए एकत्र होने के बावजूद ‘निर्मम युद्ध’ जारी है.

वहीं, रूसी बलों ने पश्चिमी यूक्रेन स्थित एक तेल डिपो को और दक्षिण में एक सरकारी इमारत को निशाना बनाया है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा कि दोनों पक्षों पर लड़ाई रोकने की ‘ऐतिहासिक जिम्मेदारी’ है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि युद्ध का लंबा चलना किसी के भी हित में नहीं है. जेलेंस्की ने सोमवार देर रात कहा था कि यूक्रेनी बलों ने राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिम स्थित प्रमुख उपनगर इरपिन को दोबारा अपने नियंत्रण में ले लिया है. जेलेंस्की ने वीडियो संदेश में कहा, ‘ हमे अब भी लड़ना होगा, हमे सहन करना होगा. यह निर्मम युद्ध हमारे देश, हमारे लोगों और हमारे बच्चों के खिलाफ है.’

रूसी उप रक्षा मंत्री ने कहा, हम यूक्रेन की राजधानी के आसपास अभियान में कटौती करेंगे

रूस के उप रक्षा मंत्री एलेक्जेंडर फोमिन ने मंगलवार को कहा कि युद्ध समाप्त किए जाने के मकसद से जारी वार्ता में “विश्वास बढ़ाने के लिए” मॉस्को ने कीव और चेर्नीहीव के पास अभियान में ”मौलिक रूप से कटौती” करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि रूसी बल कीव और चेर्नीहीव की दिशा में सैन्य गतिविधियों में कटौती करेंगे. तुर्की में मंगलवार को रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों के बीच हो रही आमने-सामने की बातचीत के दौरान फोमिन का ये बयान सामने आया है. रूस द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर शुरू किए गए हमले के बाद पहली बार है, जब रूस ने कुछ नरमी के संकेत दिए हैं.

दक्षिणी यूक्रेन में मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि दक्षिणी शहर माइकोलीव में क्षेत्रीय सरकार के मुख्यालय पर मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत हो गई है. जेलेंस्की ने दुभाषिए के जरिए डेनमार्क की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को रूसी सैनिकों के हमले में 22 लोग घायल हो गए. स्थानीय गवर्नर विटाइली किम के टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो में दिखा कि हमले से नौ मंजिला इमारत बीच में से नष्ट हो गई. किम ने आरोप लगाया कि रूसी सेना ने हमला करने से पहले इमारत में कर्मचारियों के आने का इंतजार किया और कहा कि वह भाग्यशाली हैं क्योंकि वह वहां नहीं पहुंचे थे. जेलेंस्की ने हाल के दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, जर्मनी, कनाडा, इजराइल, जापान और यूरोपीय संघ सहित कई देशों में सांसदों को संबोधित किया है. वह बुधवार को नॉर्वे की संसद को संबोधित करने वाले हैं. जेलेंस्की ने डेनमार्क की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ”द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जो नृशंसता दिखी थी, उससे भी ज्यादा हिंसा हो रही है.”

(इनपुट: भाषा- एएनआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें