Top Recommended Stories

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले, 'हम अमेरिका से दुश्मनी पालकर नहीं रख सकते'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार अमेरिका पर उनकी सरकार को गिराने का आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन इधर नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना है कि उनका देश अमेरिका से दुश्मनी पालकर नहीं रख सकता.

Published: April 27, 2022 2:58 PM IST

By Digpal Singh

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बोले, 'हम अमेरिका से दुश्मनी पालकर नहीं रख सकते'

इस्लामाबाद : स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में इस्लामाबाद (Islamabad) के वॉशिंगटन के साथ अच्छे संबंध विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) का कहना है कि हम अमेरिका के साथ ‘शत्रुता’ का रिश्ता नहीं रख सकते. यह हमारे लिए ठीक नहीं है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में आरोप लगाया था कि उनकी सरकार के खिलाफ विदेशी धन के जरिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने इसके लिए परोक्ष रूप से अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था.

Also Read:

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने किसी भी तरह की विदेशी साजिश को नकारा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह केबल कॉन्ट्रॉवर्सी के मामले में एक न्यायिक कमीशन का गठन करेंगे.

ज्ञात हो कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पिछले दिनों देशभर में अमेरिका के खिलाफ कथित साजिश को लेकर प्रदर्शन किए हैं. इमरान खान की पार्टी पीटीआई का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ साजिश रची गई. गौरतलब है कि विपक्ष द्वारा नेशिनल असेंबली में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान की सरकार गिर गई थी.

इस साजिश पर बात करते हुए इमरान खान ने कहा था कि उन्हें तीन-चार महीने पहले बता चला था कि अमेरिकी अधिकारियों ने विपक्ष के नेताओं से मुलाकात और बैठकें करना शुरू कर दिया है. इसमें पीटीआई के असंतुष्ट सांसद और कुछ पत्रकार भी शामिल थे, जिनकी बैठक अमेरिकी एम्बेसी में होती थी.

शहबाज शरीफ का कहना है कि उनकी सरकार किसी भी तरह की रंजिश के तहत काम नहीं करती है, लेकिन साथ ही वह अराजकता को भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने यह बयान उस समय दिया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह इस्लामाबाद में धरने पर बैठेंगे और तब तक बैठे रहेंगे, जब तक अगले चुनावों की घोषणा नहीं हो जाती.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 27, 2022 2:58 PM IST