Hyundai के ट्वीट मामले में साउथ कोरिया के विदेश मंत्री ने फोन कर जताया खेद, भारत ने दिखाया था कड़ा रुख

विदेश मंत्रालय ने कल पाकिस्‍तान हुंडई के ट्वीट के मामले को कोरिया गणराज्य के राजदूत को तलब कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है

Published: February 8, 2022 3:55 PM IST

By Laxmi Narayan Tiwari

South Korea, Hyundai, Pakistan, India, MEA, social media post, Kashmir, Dr S Jaishankar, Hyundai Pakistan,
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने आज मंगलवार को सुबह भारत के विदेश मंत्री डॉ. जय शंकर को फोन करके पाकिस्‍तन हुंडई के ट्वीट के मामले में खेद जताया है. (फाइल फोटो)

Hyundai, Pakistan, South Korea, india, हुंडई पाकिस्तान (Hyundai Pakistan) द्वारा अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट को मामले में कोरिया गणराज्य (Republic of Korea) यानि दक्षिण कोरिया ( South Korea ) के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ( Chung Eui-yong) ने आज मंगलवार को सुबह भारत के विदेश मंत्री डॉ. जय शंकर (Dr S Jaishankar) को फोन करके खेद जताया है और कई दि्वपक्षीय मामले में विचार विमर्श किया.

Also Read:

बता दें कि कल विदेश मंत्रालय ने कोरिया गणराज्य के राजदूत को तलब किया था और हुंडई पाकिस्तान द्वारा अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट से उन्हें अवगत कराया था और सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई थी. विदेश मंत्रालय ने इस मामले को हाइलाइट और कहा कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.

विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने आज सुबह विदेश मंत्री को फोन किया और उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा लोगों और भारत सरकार को हुए अपराध के लिए खेद है.

बता दें कि पहले रविवार को हुंडई मोटर्स को को तब मुसीबत का सामना करना पड़ा था, जब एक पाकिस्तानी डीलर ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करने वाली सामग्री पोस्ट कर दी थी. हुंडई के पाकिस्तानी डीलर के ट्विटर अकाउंट से जो संदेश पोस्ट किया गया था उसमें ‘कश्मीर एकता दिवस’ का समर्थन किया गया था उनके संघर्ष को ‘स्वतंत्रता संघर्ष’ कहा गया है. इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर ‘हैशटैग बॉयकाट हुंडई ट्रेंड’ ( #boycotthyundai ) करने लगा और कई लोग हुंडई के उत्पाद नहीं खरीदने की अपील करने लगे. इसके बाद हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि वह भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 8, 2022 3:55 PM IST