
Hyundai के ट्वीट मामले में साउथ कोरिया के विदेश मंत्री ने फोन कर जताया खेद, भारत ने दिखाया था कड़ा रुख
विदेश मंत्रालय ने कल पाकिस्तान हुंडई के ट्वीट के मामले को कोरिया गणराज्य के राजदूत को तलब कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है

Hyundai, Pakistan, South Korea, india, हुंडई पाकिस्तान (Hyundai Pakistan) द्वारा अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट को मामले में कोरिया गणराज्य (Republic of Korea) यानि दक्षिण कोरिया ( South Korea ) के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ( Chung Eui-yong) ने आज मंगलवार को सुबह भारत के विदेश मंत्री डॉ. जय शंकर (Dr S Jaishankar) को फोन करके खेद जताया है और कई दि्वपक्षीय मामले में विचार विमर्श किया.
Also Read:
- IAF के पूर्व अफसर ने कहा, दिग्विजय सिंह बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के तथ्यों से अवगत नहीं, उन्हें गलत जानकारी दी गई
- Covid19: दक्षिण कोरिया में तीन महीने में सबसे कम मामले आज आए, कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार
- 19 साल की पाकिस्तानी लड़की बेंगलुरू में सिक्योरिटी गार्ड के साथ अरेस्ट, नेपाल में दोनों ने की थी शादी, क्या लव स्टोरी है या जासूसी?
Received a call from Foreign Minister of Republic of Korea, Chung Eui-yong today. Discussed bilateral and multilateral issues as also the Hyundai matter: EAM Dr S Jaishankar
(File photos) pic.twitter.com/LNx9MJyM6x — ANI (@ANI) February 8, 2022
बता दें कि कल विदेश मंत्रालय ने कोरिया गणराज्य के राजदूत को तलब किया था और हुंडई पाकिस्तान द्वारा अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट से उन्हें अवगत कराया था और सरकार ने इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी जताई थी. विदेश मंत्रालय ने इस मामले को हाइलाइट और कहा कि यह मामला भारत की क्षेत्रीय अखंडता से संबंधित है, जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता है.
Foreign Minister of Republic of Korea Chung Eui-yong called External Affairs Minister this morning. While they discussed several issues, the RoK Foreign Min also conveyed that they regretted the offence caused to the people and Government of India by the social media post: MEA
— ANI (@ANI) February 8, 2022
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने आज सुबह विदेश मंत्री को फोन किया और उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की, कोरिया गणराज्य के विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट द्वारा लोगों और भारत सरकार को हुए अपराध के लिए खेद है.
बता दें कि पहले रविवार को हुंडई मोटर्स को को तब मुसीबत का सामना करना पड़ा था, जब एक पाकिस्तानी डीलर ने सोशल मीडिया पर कश्मीरी अलगाववादियों का समर्थन करने वाली सामग्री पोस्ट कर दी थी. हुंडई के पाकिस्तानी डीलर के ट्विटर अकाउंट से जो संदेश पोस्ट किया गया था उसमें ‘कश्मीर एकता दिवस’ का समर्थन किया गया था उनके संघर्ष को ‘स्वतंत्रता संघर्ष’ कहा गया है. इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर ‘हैशटैग बॉयकाट हुंडई ट्रेंड’ ( #boycotthyundai ) करने लगा और कई लोग हुंडई के उत्पाद नहीं खरीदने की अपील करने लगे. इसके बाद हुंडई मोटर्स इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी कर स्पष्ट किया था कि वह भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें