Top Recommended Stories

लॉकडाउन: गरीबों को 5-5 हज़ार रुपए बाँट रहा था अमीर शख्स, भगदड़ से 3 महिलाओं की मौत

एक अमीर शख्स लॉकडाउन के चलते रोजगार गंवाने वाले गरीबों को पांच-पांच हज़ार रुपए बाँट रहा था.

Published: May 21, 2020 8:15 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

लॉकडाउन: गरीबों को 5-5 हज़ार रुपए बाँट रहा था अमीर शख्स, भगदड़ से 3 महिलाओं की मौत

कोलंबो: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरी दुनिया में मुश्किल में है. दुनिया के अधिकतर हिस्से में लॉकडाउन (Lockdown) है. और इस वजह से लोगों का रोजगार जा चुका है. लोग रुपयों की दिक्कतों से जूझ रहे हैं. कई लोगों के पास खाने को भी रुपए नहीं हैं. सरकारें लोगों की मदद कर रही हैं, इसके बाद भी कई जगहों पर लोग परेशान हैं. वहीं, समाजसेवी और अन्य अमीर लोग भी लोगों की मदद कर रहे हैं. श्रीलंका में ऐसा ही मामला सामने आया है. एक अमीर शख्स लॉकडाउन के चलते रोजगार गंवाने वाले गरीबों को पांच-पांच हज़ार रुपए बाँट रहा था. उसके घर के बाहर ही लाइन लगी हुई थी, इसी दौरान भगदड़ मच गई और तीन महिलाओं की मौत हो गई. आठ के घायल होने की भी खबर है.

Also Read:

बताया जा रहा है कि एक अमीर कारोबारी ने गरीब लोगों की सहायता करने की सोची और उसने सीधे रुपए ही बांटने का फैसला किया. वह लोगों को पांच-पांच हजार रुपए बांटने लगा. इस दौरान भीड़ एकत्र होने पर भगदड़ मच गई. पुलिस ने कहा कि एक मुस्लिम कारोबारी 27वें रमजान के मौके पर कोरोना वायरस संकट के कारण अजीविका गंवाने वालों को पांच-पांच हजार रुपये वितरित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए मध्य कोलंबो स्थित मालीगवट्टा इलाके में रहने वाले कारोबारी के निवास पर भारी भीड़ एकत्र हो गई.

पुलिस ने इस मामले में कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि अन्य जगहों की तरह श्रीलंका में भी कोरोना वायरस का कहर है. यहाँ कई दिन से लॉकडाउन है और इस कारण लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों के रोजगार जा चुके हैं. लोग खाने-पीने की समस्या से भी जूझ रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें