Top Recommended Stories

तालिबान का एक और अजीब फरमान- पुरुषों को साथ लेकर पार्क घूमने नहीं जा सकेंगी महिलाएं, हिजाब पहनना भी जरूरी

तालिबान ने एक बार फिर महिला विरोधी फरमान जारी किया है. तालिबान ने महिलाओं के पुरुषों के साथ पार्क जाने पर रोक लगा दी है. अब दोनों लोग अलग-अलग दिन ही पार्क जा सकेंगे.

Published: March 28, 2022 12:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

दुनिया का अनोखा देश बना तालिबान, एक साथ पब्लिक पार्क नहीं सकते महिला और पुरुष

Taliban Gender Segregation: अफगानिस्तान में पिछले 7 महीनों से बंदूक के दम पर सरकार चला रहे तालिबान (Taliban) ने एक बार फिर अजीब और महिला विरोधी फरमान जारी किया है. तालिबान ने अब महिलाओं और पुरुषों के साथ-साथ पार्क में जाने पर रोक लगा दी है. तालिबान के संस्कृति मंत्रालय की ओर से जारी फरमान के मुताबिक अब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पब्लिक पार्को में महिला और पुरुष साथ नही जा सकेंगे. तालिबान ने पब्लिक पार्को में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग दिन भी निर्धारित किये हैं. महिलाओं के लिए निर्धारित किये गए दिनों में पुरुषों की पार्को में एंर्ट्री बैन होगी और पुरुषों के लिए निर्धारित किए गए दिनों में महिलाओं की एंट्री बैन होगी.

Also Read:

हफ्ते में 3 दिन महिलाएं, 4 दिन पुरुष जा सकेंगे पार्क

तालिबान सरकार की ओर से जारी फरमान के मुताबिक पब्लिक पार्को में महिलाएं हफ्ते में सिर्फ 3 दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को ही जा सकेंगी. इतना ही नहीं महिलाओं को पार्को में एंट्री भी तभी मिलेगी जब वो इस्लामिक हिजाब पहने होंगी. वहीं, पुरुषों के लिए तालिबान ने हफ्ते के 4 दिन निर्धारित किए हैं. पुरुष बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को ही पार्क जा सकेंगे. तालिबान ने ये भी साफ किया है कि अगर कोई इन नियमों को तोड़ता है तो उसे कठोर सजा दी जाएगी. साथ ही इस सजा के खिलाफ अपील की भी इजाजत नहीं है.

उल्लेखनीय है कि पिछले सात महीनों में तालिबान महिलाओं की आजादी के खिलाफ कई कदम उठा चुका है. जिसमें महिलाओं के स्कूल जाने पर भी रोक शामिल है. साथ ही को-एजुकेशन (महिला-पुरुष का साथ पढ़ना) भी बैन है.

(इनपुट-एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics