अफगानिस्तान में तालिबान का नया फरमान- महिला एंकरों को चेहरा ढककर पढ़ना होगा न्यूज

तालिबान शासकों ने टीवी चैनलों पर आने वाली सभी न्यूज एंकरों को कार्यक्रम के दौरान अपने चेहरे ढकने का फरमान जारी कर दिया. 'टोलो न्यूज' चैनल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Published: May 19, 2022 10:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Ever since the Taliban took over the regime of Afghanistan, it has curtailed the rights of women massively.
Ever since the Taliban took over the regime of Afghanistan, it has curtailed the rights of women massively. (File Photo)

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही तालिबान महिलाओं के खिलाफ कई फरमान (Taliban New Decree) जारी कर चुका है. इस बार भी मामला कुछ ऐसा ही है. इस बार तालिबान शासकों ने टीवी चैनलों पर आने वाली सभी न्यूज एंकरों को कार्यक्रम के दौरान अपने चेहरे ढकने का फरमान जारी कर दिया. ‘टोलो न्यूज’ चैनल ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. टोलो न्यूज’ ने बताया कि तालिबान के आचरण एवं नैतिकता मंत्रालय और सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के बयानों में यह आदेश जारी किया गया. चैनल के अनुसार, इस बयान में कहा गया है कि यह आदेश ‘अंतिम’ है और इसमें ‘कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.’ यह बयान ‘टोलो न्यूज’ और कई अन्य टीवी एवं रेडियो नेटवर्क के मालिकाना हक वाले मोबी समूह को भेजा गया.

ट्वीट में कहा गया है कि इस आदेश को अफगानिस्तान के अन्य मीडिया संस्थानों में भी लागू किया जा रहा है. अफगानिस्तान के एक स्थायी मीडिया अधिकारी ने अपने और अपने स्टेशन की पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर पुष्टि की कि उनके स्टेशन को भी ऐसा ही आदेश मिला है और इस पर चर्चा की कोई गुंजाइश नहीं रखी गई है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के पास और कोई विकल्प नहीं है. कई महिला टीवी कार्यक्रम प्रस्तोताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दौरान अपने चेहरे को मास्क से ढके हुए दिख रही हैं.

‘टोलो न्यूज’ की एक प्रमुख प्रस्तोता यल्दा अली ने चेहरे पर मास्क पहनते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया और इसका शीर्षक लिखा, ‘आचरण एवं नैतिकता मंत्रालय के आदेश पर एक महिला को मिटाया जा रहा है.’ तालिबान जब 1996 से 2001 तक सत्ता में रहा था, तो उसने महिलाओं पर कई प्रतिबंध लगाए थे.

तालिबान पिछले साल अगस्त में फिर से सत्ता पर काबिज होने के बाद शुरुआत में महिलाओं पर प्रतिबंधों को लेकर थोड़ा नरम रुख अपनाते प्रतीत हुआ था, लेकिन हालिया सप्ताहों में उसने फिर से प्रतिबंध कड़े करने शुरू कर दिए हैं. उसने इस महीने की शुरुआत में महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर सिर से लेकर पैर तक बुर्के में ढके रहने का आदेश दिया था. तालिबान के आदेश के मुताबिक, महिलाओं की केवल आंखें दिख सकती हैं.

(इनपुट: भाषा)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें World Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.