
Twitter के बाद अब Coca-Cola भी खरीदेंगे Elon Musk! खुद ट्वीट कर दी ये जानकारी
मस्क पिछले चौबीस घंटे से ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं और एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर रहे हैं. अब से कुछ देर पहले उन्होंने एक अन्य ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर लिखा- सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता हूं.

टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter खरीदने के बाद अब Coca-Cola खरीदने का इशारा दिया है. आज गुरुवार को उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया कि अगली बारी कोका-कोला खरीदने की होगी. अमेरिकी बिजनेस टायकून एशा ग्रिग्स कैंडलर ने 1888 में एक केमिस्ट से कोका-कोला की रेसिपी को खरीद लिया था और बाद में इसे एक बड़ी कंपनी के रूप में स्थापित किया.
Also Read:
आते ही छा गया ट्वीट
कोका कोला खरीदने का एलन मस्क का ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया में छा गया. ट्वीट को एक ही घंटे में करीब दस लाख लाइक मिल चुके हैं, जबकि ढाई लाख लोगों ने ट्वीट को रिट्वीट किया है. मस्क पिछले चौबीस घंटे से ट्विटर पर खूब एक्टिव हैं और एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर रहे हैं. अब से कुछ देर पहले उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर लिखा- सुनो, मैं चमत्कार नहीं कर सकता हूं.
Next I’m buying Coca-Cola to put the cocaine back in
— Elon Musk (@elonmusk) April 28, 2022
44 अरब डॉलर में खरीद रहे ट्विटर
मालूम हो कि मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीद रहे हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीटर के 9.2 प्रतिशत शेयर खरीदे थे, जिसका खुलासा कुछ दिनों बाद हुआ था. बताया गया कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अगर ट्वीटर के अधिग्रहण सौदे को रद्द करते हैं तो उन्हें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को एक अरब डॉलर देने होंगे.
इसी तरह अगर यह डील ट्वीटर तोड़ता है तो उसे इतनी ही रकम मस्क को देनी होगी. अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में की गई फाइलिंग के मुताबिक समझौते की इस शर्त पर दोनों पक्षों ने हामी भरी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें