
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
US President, Donald Trumps, POTUS, Twitter, capitol violence, us: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में अपने समर्थकों द्वारा की गई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधों का सामना कर रहे हैं. इसी क्रम में ट्रंप और टि्वटर के बीच जंग जारी है. टि्वटर ने ट्रंप का स्थाई रूप से अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, इसके बाद जब उन्होंने अपने पद के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट किया तो इसे तुरंत ही धीमा कर दिया गया है. इसके बाद जब टीम ट्रंप ने ट्वीट किया तो टि्वटर ने इसे भी सस्पेंड कर दिया है.
#UPDATE | Twitter suspends account of Team Trump. https://t.co/TBStRenwRe pic.twitter.com/gG9VLX8Udv
— ANI (@ANI) January 9, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट के निलंबन के बाद जब अपने पद के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से
@POTUS से ट्वीट किया, तो यह ट्वीट मिनटों के अंदर धीमा करने की सीमा के अंदर ले लिया गया. वहीं, टीम ट्रंप ने ट्वीट किया, “… हम चुप नहीं रहेंगे! ट्विटर फ्री स्पीच के बारे में नहीं है ….” इसके बाद जब टि्वटर ने इसे टीम ट्रंप को भी सस्पेंड कर दिया है.
After the suspension of US President Donald Trump’s personal Twitter account and the tweets from his official account ‘POTUS’ were taken down.
Team Trump tweets, “…We will not be SILENCED! Twitter is not about FREE SPEECH….” pic.twitter.com/HrzHaUzf9o — ANI (@ANI) January 9, 2021
दरअसल, ट्विटर ने हिंसा को और भड़काने के जोखिम का हवाला देते हुए, शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. ट्विटर ने एक बयान में कहा कि यह अपनी नीतियों और उनके प्रवर्तन के आसपास पारदर्शी रहेगा. ट्विटर ने स्थायी रूप से निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खाते को “हिंसा की आगे बढ़ने के जोखिम के कारण” निलंबित कर दिया.
Twitter permanently suspends Trump’s account over ‘risk of further incitement of violence’
Read @ANI Story | https://t.co/OlsAOlEvaH pic.twitter.com/SmBrOh921Q — ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2021
“@RealDonaldTrump खाते से हाल ही में किए गए ट्वीट्स और उनके आस-पास के संदर्भ की एक गहरी समीक्षा के बाद – विशेष रूप से ट्विटर पर उन्हें किस तरह से लिया और व्याख्या की जा रही है – हमने हिंसा को और अधिक भड़काने के जोखिम के कारण स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है,”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें