
हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी पर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें, इंटरसेप्टर ने बीच में ही रोकीं
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया. यूएई की सरकारी संवाद समिति ने यह जानकारी दी. सरकारी संवाद समिति ‘WAM’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

दुबई : खाड़ी देशों में शांति एक ऐसा शब्द है, जो सुनाई तो अक्सर देता है; लेकिन शांति होती नहीं है. यहां से अक्सर किसी न किसी देश में शांति भंग, आतंकवादी घटनाओं और विदेशी हमलों की खबरें आती रहती हैं. इस बार यूएई की राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाया गया है. रविवार देर रात या कहां सोमवार तड़के अबू धाबी पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसे बीच में ही रोक लिया गया.
Also Read:
- खतरनाक स्टंटबाज! पायलट ने सिर्फ 27 मीटर की लंबी जगह पर कराया हवाई जहाज लैंड, वीडियो देख घबरा जाएंगे आप | Watch Video
- DRDO ने 'वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम' मिसाइल का सफलतापूर्वक फ्लाइट टेस्ट किया, देखें वीडियो
- 4 यात्रियों के साथ 26 फरवरी को अंतरिक्ष स्टेशन की ओर उड़ान भरेगा नासा का स्पेसएक्स क्रू-6 मिशन
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया. यूएई की सरकारी संवाद समिति ने यह जानकारी दी. सरकारी संवाद समिति ‘WAM’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
‘WAM’ ने यूएई रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि अमीरात ‘किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार है और देश को सभी हमलों से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.’ सोशल मीडिया पर साझा की गई सोमवार तड़के की एक वीडियो में राजधानी के ऊपर आसमान में रोशनी दिखाई दे रही है, जिसमें प्रकाश के बिंदु आकाश में मिसाइलों को रोकने वाले ‘इंटरसेप्टर’ की तरह दिख रहे हैं.
Ministry of Defence announces interception of 2 ballistic missiles fired by terrorist Houthi militia targeting UAE#WamNews https://t.co/X7RKq1Xem0 pic.twitter.com/rgXXyCIybP
— WAM English (@WAMNEWS_ENG) January 24, 2022
हमले के बाद मिसाइल की आग के कारण अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं बाधित हुईं, जहां से एतिहाद की लंबी दूरी के विमान उड़ान भरते हैं. हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबू धाबी पर हमले का दावा करने के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे.
सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल के दिनों में, यमन को निशाना बनाते हुए कई दंडात्मक हवाई हमले किए हैं. यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित जेल पर सऊदी अगुवाई वाले सैन्य गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमले में 80 से अधिक बंदियों की मौत हुई है. यमन में इंटरनेट सेवा भी बड़े पैमाने पर बाधित हुई है.
हूती ने अमीरात और सऊदी अरब से बदला लेने की धमकी दी है. वहीं, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को कहा था कि हूती विद्रोहियों द्वारा जिस बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है, वह सऊदी अरब के जीज़ान में एक औद्योगिक क्षेत्र में गिरी, जिसमें एक विदेशी मामूली रूप से घायल हो गया.
(इनपुट – एजेंसियां)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें