Top Recommended Stories

हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी पर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें, इंटरसेप्टर ने बीच में ही रोकीं

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया. यूएई की सरकारी संवाद समिति ने यह जानकारी दी. सरकारी संवाद समिति ‘WAM’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Updated: January 24, 2022 11:12 AM IST

By Digpal Singh

हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी पर दागी दो बैलिस्टिक मिसाइलें, इंटरसेप्टर ने बीच में ही रोकीं

दुबई : खाड़ी देशों में शांति एक ऐसा शब्द है, जो सुनाई तो अक्सर देता है; लेकिन शांति होती नहीं है. यहां से अक्सर किसी न किसी देश में शांति भंग, आतंकवादी घटनाओं और विदेशी हमलों की खबरें आती रहती हैं. इस बार यूएई की राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाया गया है. रविवार देर रात या कहां सोमवार तड़के अबू धाबी पर मिसाइल से हमला किया गया, जिसे बीच में ही रोक लिया गया.

Also Read:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने राजधानी अबू धाबी को निशाना बनाने वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलों को सोमवार तड़के बीच में ही रोक दिया. यूएई की सरकारी संवाद समिति ने यह जानकारी दी. सरकारी संवाद समिति ‘WAM’ ने ट्वीट किया कि राजधानी अबू धाबी पर मिसाइल के टुकड़े गिरे. इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

‘WAM’ ने यूएई रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा कि अमीरात ‘किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए तैयार है और देश को सभी हमलों से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं.’ सोशल मीडिया पर साझा की गई सोमवार तड़के की एक वीडियो में राजधानी के ऊपर आसमान में रोशनी दिखाई दे रही है, जिसमें प्रकाश के बिंदु आकाश में मिसाइलों को रोकने वाले ‘इंटरसेप्टर’ की तरह दिख रहे हैं.

हमले के बाद मिसाइल की आग के कारण अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं बाधित हुईं, जहां से एतिहाद की लंबी दूरी के विमान उड़ान भरते हैं. हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. गौरतलब है कि यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा अबू धाबी पर हमले का दावा करने के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है. उस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हुए थे.

सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाल के दिनों में, यमन को निशाना बनाते हुए कई दंडात्मक हवाई हमले किए हैं. यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित जेल पर सऊदी अगुवाई वाले सैन्य गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमले में 80 से अधिक बंदियों की मौत हुई है. यमन में इंटरनेट सेवा भी बड़े पैमाने पर बाधित हुई है.

हूती ने अमीरात और सऊदी अरब से बदला लेने की धमकी दी है. वहीं, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को कहा था कि हूती विद्रोहियों द्वारा जिस बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है, वह सऊदी अरब के जीज़ान में एक औद्योगिक क्षेत्र में गिरी, जिसमें एक विदेशी मामूली रूप से घायल हो गया.

(इनपुट – एजेंसियां)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 11:11 AM IST

Updated Date: January 24, 2022 11:12 AM IST