
Ukraine-Russia Crisis LIVE Updates: यूक्रेन की राजधानी में घुसी रूसी सेना, धमाकों से गूंज रही राजधानी
यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में अबतक 137 लोगों की मौत की खबर है और आज दूसरे दिन भी यूक्रेन की राजधानी कीव में जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं. अमेरिका ने रूस की कड़ी निंदा की है और साथ में ये भी कहा है कि यूक्रेन अपनी खुद लड़े. अमेरिका अपनी सेना वहां नहीं भेजेगा. जानिए पल-पल के अपडेट्स...

Ukraine-Russia Crisis LIVE Updates: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी ने खबर दी है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पहले दिन 137 लोगों की मौत हो गई है और आज दूसरे दिन भी राजधानी कीव में जोरदार धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं. एएफपी के पत्रकार ने बताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में शुक्रवार सुबह दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहीं, यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटोन हेराशचेंको ने टेलीग्राम पर बताया है कि, “कीव पर क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले अभी फिर से शुरू हुए हो गए हैं, मैंने दो शक्तिशाली विस्फोटों की आवाज सुनी है.”
Also Read:
- अरेस्ट वारंट को बकवास बताने के बाद जिनपिंग से मिले पुतिन, दोनों की ये बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है
- चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग मॉस्को में रूसी प्रेसिडेंट पुतिन से मिले, यूक्रेन युद्ध खत्म करने को लेकर क्या है प्लान
- पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट के मद्देनजर यूक्रेन पर रूसी हमले जारी, 24 घंटों में 34 एयर अटैक, एक मिसाइल, 57 राउंड एंटी-एयरक्राफ्ट फायर किए
आक्रमणकारी रूसी सेना यूक्रेन में गहरी पैठ बना रही है. रूसी सेना कीव के बाहरी इलाके में पहुंच गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की का कहना है कि हमलावर सैनिक नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और घिरी हुई राजधानी में विस्फोटों को सुना जा सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि कीव में रूसी ‘तोड़फोड़ करने वाले समूह’ हैं. उन्होंने कहा कि “दुश्मन के तोड़फोड़ समूहों ने कीव में प्रवेश किया है,” ज़ेलेंस्की कहते हैं, हम अपने निवासियों से सतर्क रहने और कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह करते हैं.
यूक्रेन के शरणार्थी पोलिश रेलवे स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं, यूक्रेनियन अपने देश से कार से ही भाग रहे हैं और ज्यादातर यूक्रेनियन पड़ोसी देश पोलैंड भाग रहे हैं. रूसी आक्रमण के मद्देनजर इस क्षेत्र में संभावित शरणार्थी संकट को लेकर आशंकाएं बढ़ रही हैं.
Invading Russian forces press deep into Ukraine.
Russian forces have reached the outskirts of Kyiv. Ukraine President Zelensky says invading troops are targeting civilians and explosions can be heard in the besieged capital For latest on the invasion: https://t.co/EmSWiHqNd0 pic.twitter.com/gw2ALPLqXf — AFP News Agency (@AFP) February 25, 2022
यूक्रेनी सेना का दावा है कि होस्टोमल एयरपोर्ट अब भी यूक्रेन के कंट्रोल में है. यूक्रेनी सेना ने तेतेरिव नदी के ऊपर बने पुल को धमाके के साथ उड़ा दिया है, ताकि रूस की सेना को आगे बढ़ने से रोका जा सके.
सूमी क्षेत्र के प्रशासकों के अनुसार, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के सूमी क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है. उनके अनुसार रूस के टैंक और मिलिट्री वाहन यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहे हैं. दुखद बात यह है कि सुमी क्षेत्र बंधक बन चुका है. सेना की गाड़ियां आब सूमी से कीव की तरफ बढ़ रहे हैं.
आज UNSC में वोटिंग होगी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हम रूस को उसका जवाब देंगे. वहीं, यूक्रेन अपने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को फिर से तैयार कर रहा है ताकि रूस के हमले के चलते हो रहे घटनाक्रम के बीच चिकित्सा सहायता की आवश्यकता वाले लोगों के लिए जगह बनाई जा सके. बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, UNSC में वोटिंग होगी तो वहीं नाटो देश भी इमरजेंसी समिट आयोजित करेंगे.
अमेरिका ने रूस की निंदा की
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि, हमें पहले से अंदेशा था कि रूस यूक्रेन पर हमला करेगा. उन्होंने कहा, पुतिन हमलावर हैं, उन्होंने युद्ध के रास्ते को चुना है. लेकिन पुतिन और उनके देश रूस को इस हमले के नतीजे भुगतने होंगे. बाइडेन ने कहा, अमेरिका पर भी इस युद्ध का असर पड़ सकता है. हम रूस के साइबर हमलों का जवाब देंगे.
यूक्रेन खुद लड़े अपनी लड़ाई, अमेरिका अपनी सेना नहीं भेजेगा
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने चेतावनी देते हुए इस वादे को दोहराया कि नाटो देशों के हर इंच की जमीन की रक्षा की जाएगी, लेकिन नाटो में शामिल होने के चक्कर में तबाही झेल रहे यूक्रेन में अमेरिका अपनी सेना तैनात नहीं करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें