
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ukraine-Russia War Live Update: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े महायुद्ध का आज 31 वां दिन है और ये जंग अब ज्यादा खतरनाक होती जा रही है. युद्ध कबतक रुकगा, इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना असंभव है. रूस किसी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं है तो वहीं यूक्रेन ने भी साफ कर दिया है कि हम बात करने को तैयाह हैं लेकिन जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं देंगे. इस बीच रूस ने परमाणु पनडुब्बियों को रवाना किया है. रूस ने इन परमाणु पनडुब्बियों को उत्तरी अटलांटिक में उतारा है.
व्लादिमीर पुतिन ने डोनबास की रक्षा के लिए विशेष अभियान के तहत एक कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. तो वहीं, अब अमेरिका यूक्रेन के रक्षामंत्री और विदेशमंत्री से बात करने को कहा है. जो बाइडेन यूक्रेन के रक्षामंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे.
यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर लगाया गया कर्फ्यू, आज शाम से सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा कर्फ्यू.
यूक्रेन को मदद बढ़ाएंगे नाटो देश.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन हथियारों की संख्या बढ़ाते जा रहे हैं.
WHO ने कहा कि 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन के युद्ध में अस्पतालों, एम्बुलेंस और डाक्टरों पर 70 से अधिक हमले हुए हैं.
यूक्रेन ने युद्ध के 31वें दिन बड़ा दावा किया है। यूक्रेन का कहना है कि रूस के हमले में अब तक 136 बच्चों की मौत हो गई है.
कीव में कुल 64 बच्चों की मौत हुई है, जबकि, डोनेट्स्क क्षेत्र में 50 बच्चों की मौत हो गई है, इसके अलावा 199 बच्चे घायल हुए हैं.
यूक्रेन-रूस जंग में यूक्रेन के 54 रेलकर्मी मारे गए है.
यूक्रेन ने 24 मार्च को बताया था कि बर्दियांस्क के बंदरगाह में बड़े लैंडिंग जहाज “सेराटोव” को हमने नष्ट कर दिया है.
पिछले हफ्ते रूसी हवाई हमले में मारियुपोल थिएटर पर लगभग 300 लोग मारे गए थे.
अपने परमाणु हथियारों के बारे में रूस “डींग मारने” के साथ ही एक खतरनाक हथियारों की दौड़ को बढ़ावा दे रहा है, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर #ज़ेलेंस्की ने शनिवार को #DohaForum को बताया, साथ ही कतर से प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें