Top Recommended Stories

live

Ukraine-Russia War Highlights: रूसी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करेगा यूरोपीय संघ

Ukraine-Russia War Highlights: वैश्विक दबाव के चलते रूस का रुख नरम पड़ा है और वो यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है.

Updated: February 28, 2022 12:09 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Russia Ukraine war, Russia Ukraine conflict, Russia Ukraine crisis, ukraine russia news, russia ukraine latest news, russia ukraine conflict, putin, Volodymyr Zelensky, Vladimir Putin, russia, ukraine, ukraine news, kyiv, moscow, kremlin, ukraine-russia
Ukrainian service members collect unexploded shells after a fighting with Russian raiding group in the Ukrainian capital of Kyiv on February 26. (Photo: AFP)

Ukraine-Russia War Highlights: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चौथे दिन आज रविवार को राहत भरी जानकारी सामने आई है. दरअसल वैश्विक दबाव के चलते रूस का रुख नरम पड़ा है और वो यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन संग बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बातचीत के लिए एक शर्त रखी है. उन्होंने कहा है कि वो रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन बेलारूस में बातचीत नहीं करेंगे. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से मिली है.

Also Read:

मालूम हो रूस ने जंग के चौथे दिन यानी आज रविवार को हमले और तेज कर दिए हैं. जमीनी और हवाई हमलों से यूक्रेन की धरती धधकने लगी है. बताया गया कि चौथे दिन रूसी सैनिक यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं. एसोसिएट प्रेस के अनुसार रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक गैस पाइपलाइन भी उड़ा दी है. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया है कि वातावरण में जहरीली हवा फैलने की जानकारी मिली है. इससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल होने लगा है.

वहीं अब से कुछ देर पहले न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि इसी के साथ रूसी सैनिक खार्किव में दाखिल हो गए हैं. एजेंसी ने कीव के क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख के हवाले से बताया कि सैनिकों ने खार्किव में प्रवेश किया है और रूसी-यूक्रेनी सैनिकों के बीच लड़ाई जारी है. एजेंसी ने बताया कि रूसी सैनिक यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर में दाखिल हुए हैं. यहां नीचे पढ़िए यूक्रेन और रूस के बीच जंग से जुड़ा हर ताजा अपडेट

Live Updates

  • 12:03 AM IST

    यूरोपीय संघ (ईयू) की मुख्य कार्यकारी ने कहा कि 27 देशों के उनके संगठन ने रूसी विमानन कंपनियों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और यूक्रेन को हथियार की आपूर्ति के लिए कोष उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके साथ ही यूक्रेन पर रूसी हमले के विरोध में क्रेमलिन के कुछ मीडिया आउटलेट पर भी रोक लगाने का फैसला लिया जा रहा है.
  • 12:02 AM IST

    यूक्रेन पर रूस के हमले के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा का ‘आपातकालीन विशेष सत्र’ आहूत करने पर सुरक्षा परिषद में मतदान होगा. इससे दो दिन पहले मास्को ने कीव पर हमले पर एक प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया था.
  • 10:26 PM IST

    कनाडा ने भी कई यूरोपीय देशों की तरह रूस के सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की है. इस कदम के जरिये पश्चिमी देश यूक्रेन पर आक्रमण करने वाले रूस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
  • 8:51 PM IST
    पुतिन ने न्यूक्लियर फोर्स को ‘अलर्ट’ पर रहने का दिया आदेश

    यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘आक्रामक बयान’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उनपर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’
  • 7:04 PM IST

    यूक्रेन संकट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.

  • 6:40 PM IST

    रूस की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गया है.

  • 5:40 PM IST

    खारकीव के गवर्नर ने बड़ा दावा किया है. खारकीव के गवर्नर ने कहा कि शहर में फिर से यूक्रेनी सेना का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यहां से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है.

  • 5:35 PM IST

    पोलैंड ने बिना वीजा यूक्रेन से बाहर निकलने वाले भारतीय नागरिकों को अपने यहां प्रवेश की इजाजत दी.

  • 5:18 PM IST

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व खेलों में अपना सबसे वरिष्ठ आधिकारिक पद अस्थायी रूप से खो दिया है. अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (आईजेएफ) ने रविवार को पुतिन के मानद अध्यक्ष के दर्जे को निलंबित करने के लिए ‘यूक्रेन में चल रहे युद्ध’ का हवाला दिया. रूसी राष्ट्रपति जूडो खेल में दिलचस्पी रखते हैं और उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में इस खेल में भाग लिया था.

  • 4:45 PM IST

    यूक्रेन ने दावा किया है कि जंग शुरू होने के बाद से अब तक रूस ने अपने 4300 सैनिक गंवाए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.