
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ukraine-Russia War Highlights: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के चौथे दिन आज रविवार को राहत भरी जानकारी सामने आई है. दरअसल वैश्विक दबाव के चलते रूस का रुख नरम पड़ा है और वो यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है. रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन संग बातचीत के लिए तैयार है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बातचीत के लिए एक शर्त रखी है. उन्होंने कहा है कि वो रूस के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं लेकिन बेलारूस में बातचीत नहीं करेंगे. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से मिली है.
मालूम हो रूस ने जंग के चौथे दिन यानी आज रविवार को हमले और तेज कर दिए हैं. जमीनी और हवाई हमलों से यूक्रेन की धरती धधकने लगी है. बताया गया कि चौथे दिन रूसी सैनिक यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला कर रहे हैं. एसोसिएट प्रेस के अनुसार रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक गैस पाइपलाइन भी उड़ा दी है. इससे चारों तरफ धुआं फैल गया है कि वातावरण में जहरीली हवा फैलने की जानकारी मिली है. इससे लोगों को सांस लेना तक मुश्किल होने लगा है.
वहीं अब से कुछ देर पहले न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि इसी के साथ रूसी सैनिक खार्किव में दाखिल हो गए हैं. एजेंसी ने कीव के क्षेत्रीय प्रशासन प्रमुख के हवाले से बताया कि सैनिकों ने खार्किव में प्रवेश किया है और रूसी-यूक्रेनी सैनिकों के बीच लड़ाई जारी है. एजेंसी ने बताया कि रूसी सैनिक यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर में दाखिल हुए हैं. यहां नीचे पढ़िए यूक्रेन और रूस के बीच जंग से जुड़ा हर ताजा अपडेट
यूक्रेन संकट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi will hold a high-level meeting on the Ukraine issue.
(File Pic) pic.twitter.com/fMRSQCaOe7
— ANI (@ANI) February 27, 2022
रूस की मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन बेलारूस में बातचीत के लिए तैयार हो गया है.
Ukraine agrees to hold talks with Russia in Belarus – Moscow: Russian State Media
— ANI (@ANI) February 27, 2022
खारकीव के गवर्नर ने बड़ा दावा किया है. खारकीव के गवर्नर ने कहा कि शहर में फिर से यूक्रेनी सेना का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यहां से रूसी सैनिकों को खदेड़ दिया गया है.
Ukrainian forces have secured full control of Kharkiv following street fighting with Russian troops in the country's second-biggest city, reports AFP quoting local governor
— ANI (@ANI) February 27, 2022
पोलैंड ने बिना वीजा यूक्रेन से बाहर निकलने वाले भारतीय नागरिकों को अपने यहां प्रवेश की इजाजत दी.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने विश्व खेलों में अपना सबसे वरिष्ठ आधिकारिक पद अस्थायी रूप से खो दिया है. अंतरराष्ट्रीय जूडो महासंघ (आईजेएफ) ने रविवार को पुतिन के मानद अध्यक्ष के दर्जे को निलंबित करने के लिए ‘यूक्रेन में चल रहे युद्ध’ का हवाला दिया. रूसी राष्ट्रपति जूडो खेल में दिलचस्पी रखते हैं और उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में इस खेल में भाग लिया था.
यूक्रेन ने दावा किया है कि जंग शुरू होने के बाद से अब तक रूस ने अपने 4300 सैनिक गंवाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें