
Ukraine Russia War: रूस के राष्ट्रपति पुतिन की संपत्तियां जब्त की जाएंगी, यूरोपीय संघ ने मंजूरी देकर उठाया बड़ा कदम
यूरोपीय संघ (EU) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियों को जब्त (फ्रीज) करने की मंजूरी दी है.

Ukraine Russia War: यूरोपीय संघ (EU) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियों को जब्त (फ्रीज) करने की मंजूरी दी है. यूरोपीय संघ के इस कदम को बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. इसके साथ ही पुतिन पर अन्य प्रतिबंध लगाने पर सहमति जताई है. लातविया के विदेश मंत्री ने यह जानकारी दी. पुतिन और लावरोव की संपत्तियों को जब्त करने के निर्णय का अर्थ है कि पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले और यूरोप में एक बड़े युद्ध को रोकने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाने की ओर बढ़ रहे हैं.
Also Read:
- रूस-यूक्रेन युद्ध का एक साल: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध की वर्षगांठ पर जीत का संकल्प लिया
- Russia Ukraine War Anniversary: रूस यूक्रेन युद्ध को 1 साल पूरे, वीडियो में जानें इस War में कितनी हुई तबाही और World ने क्या देखा? | Watch Video
- Ukraine-Russia War: संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ प्रस्ताव, भारत समेत इन देशों ने मतदान से बनाई दूरी
लातविया के विदेश मंत्री एड्गर्स रिनकेविक्स ने ट्वीट कर बताया कि ईयू के विदेश मंत्रियों ने प्रतिबंध लगाने के दूसरे पैकेज को मंजूरी दी है और जिन संपत्तियों को फ्रीज किया गया उनमें रूस के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की संपत्ति शामिल है. उन्होंने कहा कि ईयू प्रतिबंधों के अन्य पैकेज की भी तैयारी कर रहा है.
बता दें कि यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है. युद्ध का दूसरा दिन है. रूस ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन पर हमला किया है. हमले से पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति है. पश्चिमी देशों और यूरोप ने रूस के खिलाफ कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच यूरोपीय परिषद ने रूस के खिलाफ कदम उठाया है. रूस को यूरोप के अग्रणी मानवाधिकार संगठन से निलंबित कर दिया गया है. इस बीच रूस ने फेसबुक पर अपने देश में पाबंदी लगा दी है. रूस ने आंशिक रूप से फेसबुक पर पाबंदी लगाई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें विदेश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें